Home ख़ास खबरें Donald Trump और मस्क की राजनीति पर भारी पड़ी इन तीन भारतीय...

Donald Trump और मस्क की राजनीति पर भारी पड़ी इन तीन भारतीय मुसलमानों की सधी चाल! न्यूयॉर्क से वर्जीनिया, ओहियो तक दबदबा; अमेरिका में अब आगे क्या?

Donald Trump और एलन मस्क की राजनीति पर भारतीय मूल के तीन मुसलमान जोहरान ममदानी, आफताब पुरवाल और गजाला फिरदौस हाशमी की सधी चाल भारी पड़ी है। इन तीनों ने मेयर इलेक्शन में न्यूयॉर्क से वर्जीनिया और ओहियो सिटी तक दबदबा दिखाया है।

Donald Trump
Picture Credit: गूगल (डोनाल्ड ट्रंप & एलन मस्क - सांकेतिक तस्वीर)

Donald Trump: अमेरिकी सियासत में उठा-पटक का दौर लगातार जारी है। राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाले डोनाल्ड ट्रंप के समक्ष चुनौतियां बढ़ गई हैं। मेक अमेरिका ग्रेट अगेन का दावा करने वाले डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकन पार्टी प्रमुख एलन मस्क पर तीन भारतीय मूल के मुसलमानों की सधी चाल भारी पड़ गई है।

भारतीय मूल के जोहरान ममदानी, आफताब पुरवाल और गजाला फिरदौस हाशमी ने मेयर चुनाव में न्यूयॉर्क सिटी से लेकर ओहियो और वर्जीनिया तक में दबदबा दर्शाया है। अमेरिका मेयर चुनाव में डेमोक्रेट्स का उभरना इस बात का संकेत है कि रिपब्लिकन पार्टी धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लोगों द्वारा नापसंद की जा रही है। ऐसी स्थिति बरकरार रही तो अमेरिका में आने वाले समय में रिपब्लिकन के समक्ष डेमोक्रेट्स बड़ी चुनौती बनकर उभरेंगे।

प्रेसिडेंट Donald Trump और मस्क की राजनीति पर भारी पड़ी तीन भारतीय मुसलमानों की सधी चाल!

भारतीय मूल के जोहरान ममदानी, आफताब पुरवाल और गजाला फिरदौस हाशमी ने सधी राजनीतिक चाल चलते हुए प्रेसिडेंट ट्रंप को मात दिया है। यूं तो डोनाल्ड ट्रंप प्रत्यक्ष तौर पर मेयर इलेक्शन में दिलचस्पी नहीं रख रहे थे, लेकिन उनकी पार्टी ने हर शहरों में उम्मीदवार उतारा था। हालांकि, जोहरान ममदानी, आफताब पुरवाल और गजाला फिरदौस हाशमी के रूप में तीन भारतीय मूल के मुसलमानों ने ट्रंप और मस्क के सियासी किला को भेदते हुए विजय पताका फहरा दिया है।

जोहरान ममदानी जहां न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बने, तो वहीं ओहियो में आफताब पुरवाल ने मेयर का चुनाव जीता। गजाला हाशमी भी इस दौड़ में पीछे नहीं रहीं और वर्जीनिया से लेफ्टिनेंट गवर्नर बनने में कामयाब रहीं। इन तीनों भारतीय मूल के मुसलमानों ने अमेरिकी सत्तारुढ़ दल रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों को हराकर चुनाव जीता है। ये स्पष्ट तौर पर दर्शाता है कि प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी कहीं न कहीं चूक गई है और गेंद विपक्ष के पाले में चला गया है।

मेयर इलेक्शन के बाद अमेरिका में अब आगे क्या?

सियासी दांव-पेंच का दौर जारी है। प्रेसिडेंट ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी की पकड़ अमेरिकी सत्ता से कमजोर होती नजर आ रही है। मेयर इलेक्शन में डेमोक्रेट्स को मिली बढ़त इसका संकेत है। वहीं एलन मस्क को अभी सियासी पृष्ठभूमि मजबूत करने के लिए मेहनत करने की जरूरत है। मेयर इलेक्शन में डेमोक्रेट्स उम्मीदवार के रूप में तीन भारतीय मूल के उम्मीदवारों की जीत प्रेसिडेंट ट्रंप के प्रति अमेरिकी जनता के भीतर खीज को दर्शाती है।

दावा किया जा रहा है कि यदि ट्रंप अपनी नीतियों के तहत ऐसे ही आगे बढ़ते रहे, तो अमेरिका की राजनीति में रिपब्लिकन की पकड़ उतनी ही कमजोर हो सकती है। ऐसी स्थिति में एलन मस्क या डेमोक्रेट्स उम्मीदवारों के उदय की संभावना बन सकती है जो अमेरिकी सत्ता का नया केन्द्र बन सकते हैं।

Exit mobile version