Home Viral खबर Viral Video: पहली डेट पर लड़के की खुली पोल, देखें कैसे पुराने...

Viral Video: पहली डेट पर लड़के की खुली पोल, देखें कैसे पुराने मैडम के साथ स्कूल में कारनामों ने खराब की सेटिंग?

Viral Video: फर्स्ट डेट पर लड़का लड़की के साथ पहुंचता है लेकिन इस दौरान भूगोल की टीचर को कांचा कहने की गलती कर देता है बाद में लड़की जब मुंह खोलती हैं तो पूरी हकीकत का खुलासा होता है। बेचारे लड़के की सांस अटक जाती है। वायरल वीडियो मजेदार है।

Viral Video
Photo Credit- Instagram Viral Video

Viral Video: फर्स्ट डेट पर अगर आप किसी के साथ जाते हैं तो बेशक उन्हें इंप्रेस करने की कोशिश करते हैं। अगर इस मौके पर आप सामने वाले शख्स को अपने स्कूल के किस्से बताने लगे तो निश्चित तौर पर बचपन के सभी इमोशंस बाहर निकल जाते अपन। इस वायरल वीडियो में एक लड़के के साथ उल्टा हुआ क्योंकि जिस मैडम के बारे में अपनी बदमाशी का खुलासा लड़का कर रहा था उसका कनेक्शन उस लड़की से ही निकला जिसके साथ वह डेट पर आया था। वायरल वीडियो वाकई काफी मजेदार है और आपको खूब हंसाने वाला है। adilkhan.official इंस्टाग्राम से जारी यह वीडियो सिर्फ मस्ती के लिए है।

मैडम की बुराई करने में बेधड़क हुआ डेट पर लड़का

जहां तक इस फनी वायरल वीडियो की बात करें तो यहां फर्स्ट डेट के साथ इसे जारी किया गया है जहां लड़की कहती है तुम लास्ट बेंच पर बैठते थे या फर्स्ट बेंच पर। इस पर लड़का जो जवाब देता है वह काफी अलग होता है। वह कहता है मैं एक भी बेंच पर नहीं बैठता था लड़की को हैरत होती है तो लड़का बताता है, “मैं ना हंसराज स्कूल से था हमारी एक भूगोल की टीचर थी तो वह जब क्लास में आती थी तो मुझे पहले ही बाहर कर देती थी गंजी चुड़ैल थी उसे सब क्लास में कांचा चीना बुलाते थे वह नाम भी मेरी वजह से ही पड़ा।”

लड़की की बात सुन पलभर में पलट गया लड़का

इतने पर ही लड़का नहीं रुकता है और वह वायरल वीडियो में कहता है कि एक दिन मैंने उसके बाल में च्विंगम ही डाल दिया। इतना सुनते हैं लड़की का एक्सप्रेशन बदल जाता है लेकिन लड़का अपनी शेखी दिखाने में पीछे नहीं रहता और वह कहता है, “मैडम टकली होकर आई कांचा चीना।” वह जोर-जोर से हंसने लगता है और कहता है मैं फर्स्ट या लास्ट बेंच पर नहीं बैठता था मैं क्लास के बाहर जाता था। स्कूल की सारी टीचर आगे का कुछ बोलने ही वाला होता है कि लड़की जवाब देती है कि मेरी मां स्कूल टीचर है जिस पर लड़का कहता है, “बहुत रेस्पेक्ट थी सारी टीचर के लिए कौन से स्कूल में सिखाती थी मम्मी।”

Viral Video में लड़के को लगा लड़की से चांटा

इस पर लड़की रहती है हंसराज बेचारी लड़के की तो हलक अटक जाती है और वह हिम्मत करके पूछता है विषय कौन सा था तो लड़की कहती है भूगोल बेचारी लड़के की शक्ल तो देखने लायक होती है लेकिन उस लड़की से जोर से चांटा लगता है। इस फनी वायरल वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं तो वही 17 सितंबर को जारी इस वीडियो 6.8 मिलीयन व्यूज मिल चुके हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version