Home Viral खबर Agra Viral Video: ‘मेरा बेटा खा लिया’ ! TCS Manager Suicide पर...

Agra Viral Video: ‘मेरा बेटा खा लिया’ ! TCS Manager Suicide पर आरोपी पत्नी ने खोले अपने पत्ते, बताया ‘मुझे पता था वो मरेगा…’

Agra Viral Video: सोशल मीडिया पर पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने वाले मानव शर्मा का वीडियो छाया हुआ है। TCS Manager Suicide की खबर के बीच आरोपी पत्नी ने पहली बार सामने आकर अपनी बात रखी है।

Picture Credit: Sachin Gupta x Agra Viral Video

Agra Viral Video: मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर TCS Manager Suicide की चर्चा है। हर तरफ पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए सुसाइड करने वाले मानव शर्मा का वायरल वीडियो वीडियो छाया हुआ है। इस बीच मृतक की पत्नी ने सामने आकर अपना पक्ष रहा है और बताया है कि, सुसाइड की रात उन्होंने अपने सुसुराल वालों को फोन करके जानकारी दी थी कि, मानव कुछ कर लेगा ,लेकिन किसी ने भी उसकी बात नहीं मानी। इसके साथ ही वह ये भी बता रही है कि, पति की मौत के बाद वह जब ससुराल गई तो उससे बदतमीजी करके भगा दिया गया है वहीं, बोले ‘मेरा बेटा खा गई’।

TCS Manager Suicide पर आरोपी पत्नी का पक्ष

पत्नी पीड़ित टीसीएस मैनेंजर सुसाइड के बाद आरोपी पत्नी का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Sachin Gupta नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है।

Watch Post

इसके साथ ही कैप्शन में लिख है कि, ‘सुसाइड करने वाले TCS कंपनी के मानव शर्मा की पत्नी निकिता शर्मा ने कहा –‘वो मेरा पास्ट था। जो चीजें थीं, वो शादी के पहले थीं। उन्होंने पहले भी कई बार सुसाइड करने का प्रयास किया। मैंने कई बार उन्हें बचाया था। वो मुझे शराब पीकर मारते थे। एक बार मेरी भी सुनी जानी चाहिए’।

वीडियो में निकिता शर्मा बता रही हैं कि, मानव नशे में उसे पीटता था, जब उसने शिकायत ससुराल वालों से की तो उन्होंने कहा पति और पत्नी का मामला है। इसके साथ निकिता अपने शादी से पहले वाले अफयेर के बारे में भी बता रही है। आरोपी पत्नी का कहना है कि, कई बार उसने पति को बचाया जिस दिन मानव ने सुसाइड किया उस दिन भी उसने अपनी ननंद को फोन किया था और स्थिति के बारे में बताया था , वह कह रही है कि, मुझे पता था वो मरेगा या इस तरह की कोशिश करेगा इसलिए इसकी जानकारी मैंने ससुराल वालों को दी थी। लेकिन किसी ने भी मेरी बात नहीं सुनी।

Agra Viral Video मामले से दहला इंटरनेट

आपको बता दें, TCS Manager Suicide मानव शर्मा ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया था। जिसमें वह पत्नी पर गंभीर आरोप लगा रहे थे और मर्दों की स्थिति के बारे में बता रहे थे। निकिता और मानव की शादी को अभी एक साल ही हुआ है। मानव अपने घर के इकलौते चिराग थे। मृतक ने आरोप लगाया था कि, उसकी पत्नी का कहीं अफेयर है और वह उसे परेशान करती है। अपने 6 से 7 मिनट के इस वीडियो में पत्नी के उत्पीड़न की कहानी बयां कर रहे थे। शादी के बाद मानव अपनी बीवी को मुम्बई ले गए थे। यहां पर ही दोनों के रिश्ते बिगड़े । इसके बाद मानव ने 24 से फरवरी की रात को सुसाइड कर लिया।

Exit mobile version