Home Viral खबर Aligarh Viral Video: बंद दुकान में कपल कर रहा था कांड, शटर...

Aligarh Viral Video: बंद दुकान में कपल कर रहा था कांड, शटर उठते ही खुली पोल, आपत्तिजनक हालत देख यूजर बोला ‘निशब्द हूं’

Aligarh Viral Video: सोशल मीडिया पर एक कपल का वीडियो वायरल हो रहा है। ये कपल आपत्तिजनक हालत में दुकान के अंदर मिला है। ये घटना अलीगढ़ की बताई जा रही है।

Aligarh Viral Video
Aligarh Viral Video: Picture Credit: Abhimanyu Singh Journalist x

Aligarh Viral Video: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से कपल का शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां पर कपल को दुकान के अंदर आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी वायरल किया जा रहा है, इसके साथ ही यूजर्स की बहुत प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। दुकान का शटर खोलकर कपल को निकाला गया है। इसके बाद जो उनकी हालत कैमरे में कैद होती है वो वायरल हो रही है।

शटर के अंदर आपत्तिजनक हालत में मिला कपल

इस Couple Viral Video को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Abhimanyu Singh Journalist नाम के यूजर ने पोस्ट किया है।

Watch Video

वीडियो के ऊपर लिखे आ रहे कैप्शन से पता चलता है कि, ये घटना यूपी के अलीगढ़ की है। ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी आधिकारिक रुप से जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि, जैसे ही दुकान का शटर उठता है वैसे, ही लड़का और लड़की आपत्तिजनकर हालत में मिलते हैं। इस दौरान युवक बहुत ही कूल अंदाज में बाहर निकलकर आ रहा है।

Aligarh Viral Video देख यूजर्स ने समाज पर उठाए सवाल

इस वायरल वीडियो को एक्स पर 30 जुलाई को अपलोड किया गया था। इस पर 67000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘प्रेमानन्द महाराज की बातों में शत-प्रतिशत सच्चाई व आज के समाज में हो रहे पतन की वास्तविकता झलकती है।’ दूसरा लिखता है, ‘ऐसी ही संस्कारी लड़कियों की बात हो रही है।’ वहीं, तीसरा लिखता है, ‘लोग कहीं भी पहुंच जाते हैं।’ वहीं, कपल की हरकत को देख एक यूजर निशब्द लिखते हुए प्रतिक्रिया दे रहा है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version