Anant Ambani Viral Video: जानवरों की रक्षा करने का ब्यौरा उठाने वाले मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के लिए उनकी दरियादिली भारी हुई नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर फिलहाल अनंत चर्चा का विषय बने हुए हैं। एक तरफ जामनगर से उन्होंने द्वारकाधीश के लिए पदयात्रा की शुरुआत की तो दूसरी तरफ इस दौरान उनके कई Video सोशल मीडिया पर Viral हो रहे हैं। कभी हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए तो कभी हाथ में मुर्गी लिए हुए वह दिख रहे हैं। हालांकि नवरात्रि के दौरान इस तरह मुर्गी लेकर Anant Ambani जब नजर आए तो लोग ट्रोल करने में पीछे नहीं रहे। वहीं उनकी पत्नी Radhika Merchant भी निशाने पर आ गई लेकिन क्यों आइए जानते हैं।
Anant Ambani Viral Video को देख लोग अंबानी सुपुत्र के लिए हुए नतमस्तक
बीते दिन एक वीडियो वायरल हुआ जिसे लेकर कहा जा रहा था कि पदयात्रा के दौरान एक टेंपो को रुकवा कर उसमें पोल्ट्री फार्म जा रही ढाई सौ मुर्गियां को अनंत अंबानी ने खरीद लिया। खास बात यह है कि इसके लिए मुकेश अंबानी के बेटे ने दोगुनी कीमत दी। Anant Ambani Viral Video देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं जिस तरह की उन्होंने दरियादिली दिखाई। हालांकि बाद में यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे।
क्यों अनंत अंबानी के साथ Radhika Merchant की हो रही फजीहत
हेटर्स का अनंत अंबानी वायरल वीडियो को लेकर यूजर्स का कहना है कि जहां मुकेश अंबानी जिओ मार्ट शॉपिंग एप पर चिकन को धड़ल्ले से बेच रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वांतारा में पाल रहे शेरों के लिए उन्होंने चिकन खरीदा है। Anant Ambani Viral Video को लेकर फिलहाल कंट्रोवर्सी जारी है। वहीं दूसरी तरफ राधिका मर्चेंट को उनकी बहन और जाह्नवी कपूर के साथ बीते दिन स्पॉट किया गया। जहां वह अपने ग्लैमर अवतार से फैंस को दीवाना बना गई लेकिन इस दौरान कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।
Radhika Merchant को इस तरह मस्ती करते हुए देख यूजर्स का कहना है कि जहां अनंत अंबानी जामनगर से द्वारकाधीश तक पैदल यात्रा पर हैं। उनकी पत्नी उन्हें साथ देने के बदले इस तरह मस्ती कर रही है। हालांकि Anant Ambani और राधिका मर्चेंट को लेकर लोगों की अपनी अपनी राय है। फिलहाल चिकन कंट्रोवर्सी काफी चर्चा में है।