Monday, May 19, 2025
HomeViral खबरAnimal Viral Video: बाप रे बाप! ये बच्चा है या कोई जादूगर,...

Animal Viral Video: बाप रे बाप! ये बच्चा है या कोई जादूगर, धड़ल्ले से वायरल हुआ मगरमच्छ के झुंड में तैरते लड़के का वीडियो

Date:

Related stories

Sambhal Viral Video: Bolero से बाइक घसीटने वाले प्रकरण में बड़ी कार्रवाई! चालक को हिरासत में लेकर पुलिस ने रखा पक्ष; देखें

Sambhal Viral Video: क्रूरता की हदें किस कदर तक पार की जा सकती हैं इसका अंदाजा संभल में हुए एक सड़क हादसे से लगाया जा सकता है। दरअसल, Sambhal में एक मार्ग दुर्घटना के बाद Bolero चालक ने बाइक को 2 किमी तक घसीटा।

Animal Viral Video: आज के समय में लोग वायरल होने के नाम पर कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं अब उसके लिए उन्हें अपनी जान की बाजी ही क्यों न लगानी पड़े वह लगाएंगे। यहीं कभी-कभी हमारे सामने ऐसी वीडियो आती है जिसे देख हमारी आंखें फटी की फटी ही रह जाती हैं। यहीं आज हम आपके लिए एक ऐसी एनिमल वायरल वीडियो (Animal Viral Video) ढूंढ कर लाए हैं जिसे देख आपके रौंगटे ही नहीं खड़े होंगे बल्कि रूह तक कांप उठेगी। इस धड़ल्ले से वायरल हो रही वीडियो में एक छोटा बच्चा एक या दो नहीं एक साथ कई मगरमच्छ के साथ गोता मारता और खेलता दिख रहा है।

Animal Viral Video में मगरमच्छ संग खेलता लड़का

ज्यादातर वीडियो में लोग स्टंट करते या अपनी जान को जोखिम में ही डाल देते हैं लेकिन, इस वायरल हो रही वीडियो में तो लड़के ने अपनी गर्दन ही मगरमच्छ के झुंड में डाल दी है भले ऐसा कोई करता है क्या। यहीं अगर बात की जाए इस वीडियो की तो, आपको बता दें वीडियो को david0ff_01 नामक एक इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा पोस्ट किया गया है और इसमें लड़का पहले तो बाहर खड़ा होता है और फिर अचानक से वह मगरमच्छ से भरे तालाब में छलांग लगा देता है। और वहां कूदने के बाद वह डरता नहीं बल्कि, वह बच्चा तो उन मगरमच्छ के साथ खेलता और गोता मरता नजर आता है।

बहादुरी पर उमड़ा फैंस का प्यार

लगों के सामने जब भी ऐसी कोई वीडियो आती है वह उससे काफी नाराज हो जाते हैं और वीडियो में दिख रहे इंसान की जबरदस्त क्लास लगाते नजर आते हैं। लेकिन, इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ लोग इस वीडियो में लड़के की हरकत को देख गुस्सा नहीं बल्कि वह तो उसे सराहने लगे और कहते दिखे “यह लड़का कितना साहसी है मैं होता तो अंदर क्या उनके पास जाने की हिम्मत भी नहीं करता। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा “ऐसी हिम्मत तो हर किसी के पास होनी चाहिए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Naaz Parveen
Naaz Parveenhttp://www.dnpindiahindi.in
नाज़ परवीन डीएनपी इंडिया हिंदी में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल, फैशन और हेल्थ केटेगरी पर लिखती हैं। इन्होनें अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है। ये कई प्रतिष्ठित संस्थानों के लिए अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। अब पिछले कुछ समय से डीएनपी इंडिया न्यूज़ नेटवर्क के माध्यम से कई महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories