Home Viral खबर Baba Ramdev Viral Video: 99% Heart Blockage रिवर्स..! दिल की बीमारी से...

Baba Ramdev Viral Video: 99% Heart Blockage रिवर्स..! दिल की बीमारी से जूझ रहे गरीब मरीजों को बाबा ने बचाया, देखें कैसे हार्ट ब्लॉकेज को किया ‘ शून्य’ ?

Baba Ramdev Viral Video: 99% Heart Blockage रिवर्स को लेकर योग गुरु स्वामी राम देव ने एक वीडियो बनाई है। जिसमें वह कुछ लोगों से बात कर रहे हैं, मरीज खुद बता रहे हैं कि, उन्हें पतंजलि से राहत मिली है। अब ये बाबा रामदेव वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है।

Baba Ramdev Viral Video
Picture Credit: Google Baba Ramdev Viral Video

Baba Ramdev Viral Video: हार्ट ब्लॉकेज की बीमारी बेहद सामान्य होती जा रही है। इसकी जद में अब लगभग हर आयु वर्ग के लोग आ रहे हैं। इस स्थिति में दिल की धड़कने धीमी पड़ जाती हैं। स्थिति बिगड़ने पर मरीज की Heart Attack से मौत भी हो सकती है। Heart Blockage को Reverse करने का योग गुरु Swami Ramdev ने तरीका बताया है। वह कुछ बुजुर्ग व्यक्तियों के साथ बैठे हुए हैं। जो बता रहे हैं कि, 99% Heart Blockage जैसी गंभीर स्थिति में वह ठीक हुए हैं एक पीड़ित ने तो इस गंभीर बीमारी का बिना ऑपरेशन शून्य होने का दावा किया है। बाबा रामदेव वायरल वीडियो YouTube पर काफी देखा जा रहा है।

Heart Attack Reverse पर योग गुरु बाबा रामदेव ने बनाया वीडियो

हार्ट ब्लॉकेज पर बनी Baba Ramdev Viral Video को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर बाबा ने अपने आधिकारिक चैनल से अपलोड किया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, “99% Heart Blockage को करें Reverse।”

Watch Post

Video Credit: Swami Ramdev

योग गुरु Swami Ramdev वीडियो की शुरुआत में कह रहे हैं कि, हार्ट ब्लॉकेज होने पर डॉक्टर करोड़ों रुपए पीड़ितों से वसूल लेते हैं। इस दौरान वह एक महिला की तरफ माइक करते हैं। वह बताती है, 99 फीसदी हार्ट ब्लॉकेज थी लेकिन अब मैं ठीक हो रही हूं। इस पर बाबा बता रहे हैं कि, लौकी का अर्क पियो और गोधन अर्क पियो इसके साथ ही 4 घंटे प्रणायम करो। वहीं, दूसरा मरीज बता रहा है कि, 95 फीसदी हार्ट ब्लॉकेज था लेकिन अब ये ठीक हो गया है। ये सबकुछ योग , कार्डियोग्रिट और लिपिडोम और हृदय अमृत से हुआ। इस दौरान वह अन्य लोगों से भी बात कर रहे हैं। एक आदमी बता रहा है कि, 80 फीसदी हार्ट ब्लोकेज था लेकिन अब शून्य हो गया। वीडियो में बाबा बता रहे हैं, योग बहुत अच्छी चीज है। ज्यादा समस्या वाले लोग यहां पर आएं 7 दिन में बदलाव देखेंगे।

Baba Ramdev Viral Video यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा

Heart Blockage को Reverse करने की जानकारी देने वाला बाबा रामदेव वायरल वीडियो Swami Ramdev के यूट्यूब चैनल पर 5 मार्च यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस पर कुछ ही देर में 2100 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। आपको बता दें, हार्ट ब्लोकेज के रिवर्स होने वाले इस आर्टिकल को बाबा की वीडियो के आधार पर बनाया गया है। ये बाबा के निजी विचार और सलाह हैं समस्या होने पर आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version