Baba Ramdev Viral Video: योग गुरु बाबा रामदेव की एनर्जी और ताकत को देख जवान भी दंग रह जाते हैं। एक बार फिर से बाबा 60 की उम्र में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले Rohtash Choudhary को पुशअप लगाते हुए टक्कर देते हुए नजर आए हैं। आपको बता दें, Swami Ramdev ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वह युवाओं को बता रहे हैं कि, घर पर ही बहुत कम स्पेस में कैसे बॉडी बनाई जा सकती है। इस दौरान उनके साथ Pushup Man Of India यानी की Rohtash Chaudhary हैं। आपको बता दें, रोहतास चौधरी ने साल 2015 में 8 घंटों के अंदर 10 हजार पुशअप लगाकार विश्व रिकॉर्ड बनाया था।
Rohtash Chaudhary संग पुशअप लगाते दिखे योग गुरु
घर पर ही बॉडी बनाने के गुर सिखाते Baba Ramdev Viral Video को इंस्टाग्राम अकाउंट पर 25 फरवरी यानी की आज ही अपलोड किया गया है।
Watch Post
वीडियो में देखा जा सकता है कि, बाबा रोहतास चौधरी के साथ नजर आ रहे हैं और बता रहे हैं कि, बिना जिम के घर में 3×6 के स्पेस में ही बॉडी कैसे बनाएं ? वह कह रहे है कि, बॉडी बनाने में उम्र कोई बाधा नहीं है। किसी भी उम्र में इसे किया जा सकता है। पुशअप लगाते हुए बाबा रामदेव आइसोवेद खाने के फायदों के बारे में बता रहे हैं। इसे खाने से थकान महसूस नहीं होती है और शरीर में एनर्जी बनी रहती है। यह प्रोटीन का काफी अच्छा स्त्रोत है। अलग-अलग फ्लेवर में मिलता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, बाबा रामदेव पुशअप लगाते हुए रोहतास चौधरी को टक्कर दे रहे हैं।
Baba Ramdev Viral Video काफी देखा जा रहा
बाबा रामदेव वायरल वीडियो को swaamiramdev ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, “बिना जिम के घर में 3×6 के स्पेस में ही बॉडी कैसे बनाएं” ? इस वीडियो में चंद घंटे के अंदर ही 3000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, काफी लोग प्रतिक्रियाएं देते हुए बाबा का धन्यवाद कर रहे हैं।