Home Viral खबर Baba Ramdev Viral Video: क्या शिलाजीत खाकर बिहारी टार्जन Raja Yadav को...

Baba Ramdev Viral Video: क्या शिलाजीत खाकर बिहारी टार्जन Raja Yadav को रेस में बाबा रामदेव ने दी टक्कर? 59 की उम्र मे कदम से कदम मिलाते आए नजर

Baba Ramdev Viral Video: शिलाजीत खाकर कुछ दिन पहले सीधा और उल्टा दौड़ने वाले स्वामी रामदेव इस बार बिहारी टार्जन Raja Yadav के साथ रेस करते हुए नजर आए हैं. बाबा राम देव की हैरतअंगेज ऊर्जा ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं.

Baba Ramdev Viral Video
Picture Credit: Baba Ramdev Viral Video स्वामी राम देव x

Baba Ramdev Viral Video : बाबा रामदेव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अकसर हेल्थ से जुड़ी हुई वीडियोज को शेयर करते है. अभी कुछ दिनों पहले वह Patanjali Swarna Shilajit खाकर बहुत ही रफ्तार से सीधा और उल्टा दौड़ रहे थे. Baba Ramdev के इस वायरल वीडियो ने लोगों को चौंका दिया था. एक बार फिर से Swami Ram Dev ने अपने सोशल मीडिया पर बिहारी टार्जन Raja Yadav के साथ रेस लगाते हुए और कुश्ती करके हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. बाबा ने 59 की उम्र में एनर्जी के साथ फिटनेस किंग राजा यादव को टक्कर दी है. Baba Ramdev Viral Video को देखकर लग रहा है कि, उनकी इस एनर्जी का राज ये शिलाजीत है. जिसकी वजह से वह जवान लड़के को रेस में टक्कर दे पा रहे हैं.

क्या बाबा राम देव ने शिलाजीत खाकर बिहारी टार्जन राजा यादव संग लगाई रेस?

बाबा रामदेव ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया x स्वामी रामदेव हैंडल पर अपलोड किया है.

इसके साथ ही लिखा है कि, Secret of Complete Nutrition. बाबा रामदेव वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, बिहारी टार्जन Raja Yadav के साथ दौड़ लगा रहे हैं. इतना ही नहीं वह राजा यादव को कंधे पर उठाकर कुश्ती भी लड़ रहे हैं. वीडियो में बाबा राम देव की गजब की एनर्जी देखी जा सकती है. बाबा रामदेव की ये ऊर्जा शिलाजीत का नतीजा हो सकती है. जिसकी पावर वह कुछ दिन पहले दिखा रहे थे.

Raja Yadav के साथ Baba Ramdev Viral Video देख क्या बोल रहे यूजर्स

बाबा रामदेव और बिहारी टार्जन राजा यादव की ये रेस और कुश्ती लोगों को काफी अचंभित कर रही है. यही वजह है कि, लोग खुलकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर लिखता है कि, “दो यदुवंशी एक साथ बहुत सुंदर”. दूसरा लिखता है कि, “जय श्री गुरुदेव”. बाबा रामदेव के इस वीडियो को आज ही X पर अपलोड किया गया था. इस पर अभी तक 13 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.

Exit mobile version