Home Viral खबर Viral Video: लड़की का Reel बनाना भैंसों को नहीं आया पसंद, ऐसा...

Viral Video: लड़की का Reel बनाना भैंसों को नहीं आया पसंद, ऐसा सिखाया सबक की पापा की परी ने PT Usha को दौड़ में दी मात

Viral Video: सोशल मीडिया पर भैंस की Reel बनाती हुई एक लड़की का वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है. इसमें वह भैंसों की वीडियो बना रही है. तभी ये भैंसें PT Usha की तरह उसे दौड़ा देती हैं.

0
Viral Video
Picture Credit: Viral Video H̤🅰️ⱤVÉÈ x

Viral Video: रील के चक्कर में लोग इतने ज्यादा दीवाने हो चुके हैं, वो कुछ भी करने को तैयार हैं. एक ऐसी ही लड़की का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. जिसमें वह भैंसों की Reel बनाने के लिए उनके पास पहुंच गई. लेकिन लगता है कि, इन पशुओं को लड़कियों की मंशा पसंद नहीं आयी और उन्होंने लड़की का ऐसा हाल किया कि, वो वायरल हो गया. अब इस लड़की का Viral Video बार-बार देखा जा रहा है. इसे लोग काफी पसंद करे रहे हैं.

भैंसों की Reel बनाना लड़की को पड़ा भारी

इस Funny Video को H̤🅰️ⱤVÉÈ नाम के एक्स हैंडल पर अपलोड किया गया है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, “लड़की ने पहली बार गाँव जाते ही भैंस की रील बनानी शुरू की ,,,
लेकिन इसको ये नहीं पता था के लाल टी शर्ट देखते ही भैंस इसके पीछे पड़ जाएगी —बस फिर क्या था —ऐसे भागी के P.T.Usha का रिकॉर्ड तोड़ दिया भागने में..”

Watch Video

इस Viral Video में देखा जा सकता है कि, एक लड़की भैंसों के पास जाकर उनकी वीडियो को रिकॉर्ड कर रही है. तभी अचानक से इन जानवरों को गुस्सा आ जाता है और वह लड़की की तरफ हमले के लिए बढ़ते हैं. भैंसों को अपनी तरफ बढ़ता देख लड़की जान बचाकर भागती है और तेजी से दौड़ती है.ये घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है.

Viral Video देख यूजर बोला ‘आज के बाद ये बीमारी छूट जाएगी’

लड़की का Viral Video कब और कहां का है. इसकी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन लड़की का ये हाल देखकर यूजर्स काफी चुटकी लेने लगे हैं. एक यूजर लिखता है कि, ‘लाल परी मैदान छोड़ी।” दूसरा यूजर लिखता है कि, ‘आज के बाद ये बीमारी छूट जाएगी’. तीसरा यूजर लिखता है कि, ‘कितना लगाव है भैंसों को लाल से..’

Exit mobile version