Bride Groom Viral Video: सोशल मीडिया साइट X पर एक मां का वीडियो लोगों को काफी चौंका रहा है. ये महिला मेहमानों के सामने हाथ जोड़ते हुए बारातियों को वापस जाने के लिए बोल रही है. महिला के द्वारा उठाए गए इस कदम की यूजर्स काफी तारीफ कर रहे हैं. ये घटना बेंगलुरु की है. यहां पर एक महिला ने अपनी ही बेटी की शादी तोड़वा दी और बारातियों को बेरंग वापस लौटा दिया. ये Viral Video एक्स पर काफी देखा जा रहा है. ये ब्राइड ग्रुम वायरल वीडियो ने लोगों को चौंका दिया है.
मां ने अपनी बेटी की क्यों तोड़वाई शादी?
इस Bride Groom Viral Video को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स हैंडल से 11 जनवरी यानी की आज ही अपलोड किया गया है.
Watch Video
इसके साथ ही मामले की जानकारी देते हुए लिखा है कि, “दुल्हन की मां ने एक शादी तोड़वा दी, क्योंकि दूल्हा अपनी ही शादी में दोस्तों के साथ शराब पीकर हंगामा करने लगा, दूल्हे ने फिल्मी स्टाइल में आरती की थाली फेंक दी।” Bengaluru के इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, स्टेज पर एक महिला खड़ी है. जो कि, मेहमानों के सामने हाथ जोड़ते हुए शादी तोड़ने को बोल रही है. इस दौरान एक आदमी भी महिला से शादी ना तोड़ने के लिए बोल रहा है.शराबी लड़के का साथ बेटी को ना भेजकर शादी तोड़ने का ये फैसला लोगों को काफी अच्छा लग रहा है. यूजर्स महिला के इस फैसले पर गर्व कर रहे हैं.
Bride Groom Viral Video देख यूजर कर रहे मां के फैसले की तारीफ
इस ब्राइड ग्रुम वायरल वीडियो को Ghar Ke Kalesh एक्स अकाउंट पर कुछ ही घंटों पहले ही अपलोड किया गया है. इस पर अभी तक 1 लाख 31 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं यूजर्स की काफी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है कि, “ऐसी मां पर गर्व है”. दूसरा यूजर लिखता है कि, “मां ने बहुत अच्छा किया है”. तीसरा यूजरा “इस महिला के फैसले को महान बता रहा है”.