Gwalior Viral Video: जानवर के साथ कभी-कभी पंगा लेना कितना भारी पड़ जाता है , वो आपको इस वायरल वीडियो में देखने को मिलने है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर एक वीडियो काफी देखा जा रहा है। इसमें सांड पर चढ़कर वह कुछ ऐसा कर देता है कि, उसका अंजाम भुगतना पड़ जाता है। Sand Hamla के वीडियो को बीच सड़क पर रिकॉर्ड किया। अब यही ग्वालियर वायरल वीडियो काफी तेजी से फैल रहा है। इसके साथ ही आदमी की बेवकूफी को यूजर्स काफी गुस्सा भी कर रहे हैं।
सांड से पंगा लेकर आदमी को पड़े जान के लाले
मध्य प्रदेश के Gwalior वायरल वीडियो को Ghar Ke Kalesh नाम के X हैंडल पर 11 जनवरी यानी की आज ही अपलोड किया गया है।
इस घटना के Viral Video में देखा जा सकता है कि, एक आदमी सांड के ऊपर बैठकर उसे तंग कर रहा है। इसके साथ ही दूसरा आदमी आकर बैल की पूंछ को पकड़कर खिंचना शुरु कर देता है। इन दोनों आदमियों की हरकत से ये बैल इतना ज्यादा गुस्से में आ जाता है कि, कमर पर बैठे आदमी को गिराकर अपने सींगों से मारना शुरु कर देता है। इस दौरान आदमी काफी बचने की कोशिश कर रहा है लेकिन ये सांड उसे नहीं छोड़ रहा है। बीच सड़क पर इस हमले को देख आस-पास के लोग आकर उसे बचाते हैं।
Gwalior Viral Video देख यूजर बोला ‘ब्रेन लेस’
ग्वालियर में ये घटना कब और कहां घटि है, इसे लेकर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन कुछ ही घंटों के इस Gwalior Viral Video पर अभी तक 76000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘ब्रेन लेस’। वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, “गंवार लोगों ने इंसानों के साथ-साथ जानवरों का जीना भी मुश्किल कर दिया है”। तीसरा यूजर लिखता है कि , “ये बुल राइडर बनना चाहता है। “