Tuesday, January 21, 2025
HomeViral खबरViral Video: ’कल के बाद सब ठंडा गर्मी में बदलेगा…’ भौजी ने...

Viral Video: ’कल के बाद सब ठंडा गर्मी में बदलेगा…’ भौजी ने ठंड में शादी कर रहे दूल्हे को दी गजब नसीहत, देखें वीडियो

Date:

Related stories

Viral Video: ‘क्या समझ रहा अपने आपको..,’ चलती ट्रेन में गांजा फूंक रहे युवक की निकली हेकड़ी; पुलिस ने कुछ यूं जड़ा कंटाप

Viral Video: सोशल मीडिया पर तमाम वायरल कंटेंट में से कुछ एक प्रकरण ऐसे होते हैं जो लोगों के ज़हन में छप जाते हैं। इन प्रकरणों पर चर्चाओं का बाजार थमता ही नहीं और सुर्खियां लगातार बनती रहती हैं।

Viral Video: देवर और भाभी का रिश्ता सारे रिश्तों से अलग माना जाता है. यही वजह है कि, ये दोनों मजाक भी कर लेते हैं. इस अनोखे रिश्ते से जुड़ा हुआ एक वायरल वीडियो X पर काफी देखा जा रहा है. इसमें Devar Aur Bhabhi के बीच मजाक चल रही है. शादी से पहले एक भाभी अपने देवर को सलाह दे रही है और कह रही है कि, उसे 10 साल का अनुभव है. ये वीडियो इतना ज्यादा Funny है कि, देखने के बाद लोगों के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आ गई है और वह चाहकर भी खुद को देवर और भाभी के Viral Video पर कमेंट करने से नहीं रोक पा रहे हैं.

शादी से पहले भाभी ने देवर को दी खास सलाह

हंसी और ठिठोली से भरा ये Devar Bhabhi Viral Video खुराफाती नाम के एक्स हैंडल से 11 जनवरी को अपलोड किया गया था.

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, “10 साल का अनुभव है भौजी को…. मजाक है क्या?” ये वीडियो किसी शादी का है. जिसमें भाभी अपने प्यारे देवर को दूल्हा बनने से सलाह दे रही है और कह रही है कि, ’कल के बाद सब ठंडा गर्मी में बदलेगा टेंशन मत लीजिए.. हमें सब मालूम है..हमारे पास 10 साल का अनुभव है।’ भाभी के द्वारा की जा रही इस मजाक से लड़का शर्माने लग जाता है. इस दौरान आस-पास के लोगों के चेहरे भी हंसी से खिल उठते हैं . ये Viral Video सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है.

Viral Video देख यूजर बोला ‘लंबा अनुभव काम आ सकता है’

इस वायरल वीडियो को खुराफाती नाम के X अकाउंट पर एक दिन पहले अपलोड किया गया है और इस पर 2 लाख 60 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. ये Viral Video कब और कहां का है, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन इस पर व्यूज के साथ कई सारे यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है कि, “हां लंबा अनुभव काम आ सकता है”. दूसरा यूजर लिखता है कि, “अच्छी जानकारी के लिए बहुत धन्यवाद”. तीसरी यूजर लिखता है कि, “भाभी देवर की खबर रख रही है”.

Devar Aur Bhabhi के इस वायरल वीडियो ने यूजर्स का दिल जीत लिया है. यही वजह है कि, वह इतनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories