Home Viral खबर Baba Ramdev Viral Video: ‘लड्डू भी खाएगा.. फिर भी नहीं बढ़ेगा’! मिल...

Baba Ramdev Viral Video: ‘लड्डू भी खाएगा.. फिर भी नहीं बढ़ेगा’! मिल गया Blood Sugar को खत्म करने का हथियार! अब नहीं छोड़ना पड़ेगा मीठा

Baba Ramdev Viral Video: Diabetes यानी की शुगर के मरीजों को ये वीडियो जरुर देखना चाहिए क्योंकि, बाबा राम देव ने इससे निजात पाने के कुछ अचूक उपाय बताए हैं।

0
Baba Ramdev Viral Video
Picture Credit: Google Baba Ramdev Viral Video

Baba Ramdev Viral Video: देश और दुनिया में लगातार Diabetes यानी की शुगर के मरीजों की तैदात बढ़ रही है। शुगर से लोग इतने ज्यादा परेशान हो जाते हैं, कि चाहकर भी अपनी पसंद की चीजें नहीं खा पाते हैं। ऐसे ही लोगों के लिए Swami Ramdev ने शुगर से बचने के अचूक उपाय बताए हैं। अगर आप अपनी दिनचर्या में इन्हें इस्तेमाल करेंगे तो राहत मिल जाएगी। बाबा राम देव वायरल वीडियो में यहां तक कह रहे हैं कि,’लड्डू भी खाएगा.. फिर भी नहीं बढ़ेगा Blood Sugar’। डायबिटीज के मरीजों के लिए ये बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है।

Blood Sugar के मरीजों को बाबा रामदेव ने बताया अचूक उपाय

आपको बता दें, Baba Ramdev Viral Video को Youtube पर अपलोड किया गया है। वीडियो में बाबा Diabetes से पीड़ित व्यक्ति को बता रहे हैं कि, मिट्टी की पट्टी या फिर ठंडे पानी पट्टी पेट पर लगाते रहना।

Video Credit: SanskarTV

इससे पेन क्रिया एक्टिवेट हो जाती है। इसके साथ वह हाथ के एक्यूप्रेशर पॉइंट को दबाने के लिए भी बोल रहे हैं। बाबा बता रहे हैं कि, अगर नियमित रुप से इसका प्रयोग किया जाए तो कुछ ही समय में शुगर से राहत मिल सकती है और दोबारा से लड्डू खाने पर भी शुगर नहीं बढ़ेगा। इसके साथ बाबा ऊंटनी के दूध को पीने की भी सलाह दे रहे हैं। वह बता रहे हैं कि, ऊंटनी का दूध डायबिटीज के लिए औषधि का काम करता है। बाबा के इस वीडियो को SanskarTV पर अपलोड किया गया है।

Baba Ramdev Viral Video मरीजों को पहुंचा सकता फायदा

अगर आपके घर परिवार या रिश्तेदारी में कोई Blood Sugar की समस्या से जूझ रहा है तो, उसे बाबा रामदेव की ये वायरल वीडियो जरुर देखना चाहिए। क्योंकि इन घरेलू उपायों से बहुत जल्दी राहत पायी जा सकती है। शुगर की बीमारी में खान-पीन का विशेष ध्यान रखना होता है। इसलिए बाबा राम देव की इन बातों का ध्यान रखते हुए डॉक्टर की सलाह मानी जाए तो शुगर की बीमारी से निजात पायी जा सकती है।

Exit mobile version