Home Viral खबर Baba Ramdev Viral Video: ‘सौ साल यौवन’! सिर के बल खड़ा होकर...

Baba Ramdev Viral Video: ‘सौ साल यौवन’! सिर के बल खड़ा होकर बाबा ने बता दिया गंजपने से मुक्ति का असली इलाज, जवानी और बाल ऐसे पाएं वापस

Baba Ramdev Viral Video: गंजेपन से दुनियाभर के लोग जूझ रहे हैं। ऐसे में वह तमाम तरह के मेडिकल ट्रीटमेंट के साथ तेल भी लगाते हैं। लेकिन फिर भी उन्हें राहत नहीं मिल पाती है। ऐसे ही लोगों के लिए बाबा रामदेव वायरल वीडियो में एक ऐसा इलाज बताया गया है, जिससे यौवन और बाल दोनों पाए जा सकते हैं।

Baba Ramdev Viral Video
Picture Credit: Google Baba Ramdev Viral Video

Baba Ramdev Viral Video: गंजापन एक ऐसी समस्या बन चुकी है, जिसकी जद में हर आयु वर्ग के लोग आ रहे हैं। तमाम तरह के मेडिकल ट्रीटमेंट और तेल लगाने के बाद भी गिरते हुए बालों से मुक्ति नहीं पा रही है। ऐसे ही लोगों को बाबा रामदेव वायरल वीडियो को जरुर देखना चाहिए। इससे उन्हें झड़ते हुए बालों से राहत मिल जाएगी। वहीं, यौवन भी वापस आ जाएगा। इस वीडियो में योग गुरु Swami Ramdev ने कुछ ऐसे आसन बताएं हैं, जिन्हें आजमाकर लंबे समय कर जवान रहा जा सकता है वहीं, Hair Problems से राहत पायी जा सकती है।

गंजेपन को झेल रहे लोगों को बाबा ने बताया खास उपाय

इस Baba Ramdev Viral Video में गंजेपन से मुक्ति पाने का इलाज बताया गया है। वीडियो की शुरुआत में बाबा सिर के बल खड़े हुए हैं और शीर्षासन योग के फायदे बता रहे हैं।

Watch Post

बाबा कह रहे है कि, इस योग को करने से दिमागी शांति के साथ-साथ Dementia, Memory Loss तो ठीक होती ही है। इसके साथ ही झड़ते हुए बाल भी उग आते हैं। बाबा इसे आसनों का राजा बता रहे हैं। इस योग को 5 मिनट तक करने से फायदा मिलता है। Swami Ramdev बता रहे हैं कि, जो लोग इस शीर्षासन को नहीं कर पा रहे हैं वो सर्वांगासन कर सकते हैं। इसके साथ ही अनुलोम और विलोम भी कर सकते हैं।

Baba Ramdev Viral Video करा सकता है फायद

इस छोटी सी बाबा रामदेव वायरल वीडियो को योग गुरु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट swaamiramdev पर अभी हालहि में अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर अभी तक 3700 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स इस वीडियो पर तारीफ भरे कमेंट भी कर रहे हैं। जिन लोगों में Hair Loss की दिक्कत है । वो इस योगासन को करने का अभ्यास कर सकते हैं और निरंतर इसे करके बाल के साथ यौवन भी पा सकते हैं। क्योंकि ये सारे आसन पूरे शरीर को फायदा देते हैं।

Exit mobile version