Baba Ramdev Viral Video: योग गुरु बाबा रामदेव ने एक दिन में 1 किलो वजन कम करने का अचूक तरीका बताया है। Swami Ramdev ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो को पोस्ट किया है। इसमें वह 152 किलों के आदमी के साथ दौड़ रहे हैं। वीडियो में बाबा बता रहे हैं कि, किस तरह से बीरपाल का एक दिन में 1 किलो वजन कम किया जा रहा है। आदमी खुद भी बाबा रामदेव के द्वारा बताए गए तरीके की तारीफ कर रहा है। इसके साथ ही कह रहा है कि, उसे वजन कम करने में मदद मिल रही है।
152 किलों के आदमी का 1 दिन में एक किलो वजन ऐसे हो रहा कम
Baba Ramdev Weight Loss Diet Chart से जुड़े इस Viral Video को swaamiramdev इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है।
Watch Video
इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, “बीरबल कैसे घटा रहे हैं Daily एक किलो वजन ?” वीडियो में देखा जा सकता है कि, Yog Guru Swami Ramdev एक आदमी के साथ दौड़ रहे हैं और बता रहे हैं कि, एक दिन में किस तरह से एक किलो वजन कम किया जा सकता है? उनके साथ 152 किलो का एक आदमी मौजूद है वो भी बाबा के द्वारा बताए गए तरीके के फायदे के बारे में बता रहा है। बाबा ने तेजी से वजन कम करने के लिए बताया है कि, इस दौरान चीनी, नमक, तेल और चावल-रोटी यानी की अन्न बिल्कुल छोड़ देना है। इसके बदले फलों का जूस और उबली हुई सब्जियों को खाना है। ऐसा करने पर शरीर में मौजूद चर्बी गलना शुरु हो जाती है और वजन घटने लगता है।
Baba Ramdev Viral Video पर यूजर्स दे रहे प्रतिक्रियाएं
इस बाबा रामदेव वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर 1 दिन पहले ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 17 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक लिखता है, स्वामी जी मोटे को स्लिम कर दो। वहीं, कई सारे लोग बाबा का समर्थन भी कर रहे हैं।