Home Viral खबर Baba Ramdev Viral Video: ‘जिंदगी -मौत के बीच झूलता..’ गंभीर Pancreatitis बीमारी...

Baba Ramdev Viral Video: ‘जिंदगी -मौत के बीच झूलता..’ गंभीर Pancreatitis बीमारी से निबटने का बाबा ने बताया अचूक उपाय, असहनीय पेट दर्द से मिलेगी राहत

Baba Ramdev Viral Video: Pancreatitis के दर्द से राहत पाने के लिए बाबा रामदेव ने तरीका बताया है। वो देसी दवाओं के बारे में बता रहे हैं। इससे रहात पायी जा सकती है।

Baba Ramdev Viral Video
Baba Ramdev Viral Video: Picture Credit: Google

Baba Ramdev Viral Video: योग गुरु बाबा रामदेव अकसर अपने यूट्यूब चैनल पर गंभीर बीमारियों से निजात दिलाने वाले उपायों को डालते रहते हैं। वह बताते कि, देसी दवाओं से खतरनाक बीमारियो को ठीक किया जा सकता है। इसके साथ ही वो अकसर ऐसे लोगों से भी मिलवाते हैं, जिन्हें योग और देसी दवाओं का फायदा हुआ है और वो ऑपरेशन की नौबत तक से बचे हैं। Swami Ramdev ने एक ऐसा ही वीडियो बनाया है। ये Pancreatitis जैसी गंभीर बीमारी निजात दिलाने वाला वीडियो है। इसमें वह एक पीड़ित के साथ खड़े हैं और पैंक्रियाटाइटिस यानी की अग्नाशय में होने वाले सूजन दर्द और तकलीफ को कम करने के उपाय के बारे में बता रहे हैं।

पैंक्रियाटाइटिस क्या होता है?

पैंक्रियाटाइटिस एक पेट से जुड़ी हुई बीमारी है। इसमें अग्नाशय में सूजन आ जाता है। अग्नाशय शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, इसमें एक ग्रंथि होती है। जो कि, पाचन और रक्त शर्करा को कंट्रोल करती है। अगर इसमें कोई दिक्कत आती है तो पेट में दर्द होना शुरु हो जाता है। पैंक्रियाटाइटिस होने पर ब्लीसिंग, दिल की बीमारी, फेफड़ों और किडनी सहित शरीर के तमाम हिस्सों पर प्रभाव पड़ता है। इसका प्रमुख कारण हद से ज्यादा शराब का सेवन करना है।

Baba Ramdev Viral Video में जानें Pancreatitis Treatment

पैंक्रियाटाइटिस जैसी गंभीर बीमारी से बचने के लिए बाबा ने देसी मगर रामबाण इलाज बताया है।

Watch Video

Video Credit: Swami Ramdev

वह कह रहे हैं कि, इस गंभीर बीमारी में असहनीय पेट दर्द होता है। वह इस दर्ददायक बीमारी से राहत पाने के लिए एलोवेरा और बीटाग्रास , श्यामा कोष मुक्ता, शक्ति मोती पिष्टि जैसी दवाओं का सेवन करने के लिए बोल रहे हैं। बाबा के द्वारा बताया गए Pancreatitis Treatment से पेट दर्द में राहत पायी जा सकती है।

यह आर्टिकल /वेब स्टोरी केवल सामान्य जानकारी और जागरूकता के उद्देश्य से प्रस्तुत की गई है। इसमें दी गई स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, सुझाव या उपाय किसी पेशेवर डॉक्टर या विशेषज्ञ का नहीं हैं। किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या, दवा या इलाज शुरू करने से पहले योग्य चिकित्सक की सलाह अवश्य लें। DNP India Hindi इसमें दी गई जानकारी के उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए ज़िम्मेदार नहीं होगा।

Exit mobile version