Home Viral खबर Baba Ramdev Viral Video: ‘बच्चा नहीं ठहरा..’ बांझपन की समस्या 3 दिनों...

Baba Ramdev Viral Video: ‘बच्चा नहीं ठहरा..’ बांझपन की समस्या 3 दिनों में ठीक करने का बाबा ने बताया अचूक तरीका! बेऔलाद लोगों को ऐसे मिलेगी खुशी

Baba Ramdev Viral Video: Infertility यानी की बांझपन की समस्या से जूझ रही महिलाओं के लिए बाबा ने एक उपाय बताया है, वह बता रहे हैं कि, तीन दिन अंदर बच्चा कंसीव हो गया।

Baba Ramdev Viral Video
Picture Credit: Swami Ramdev Youtube Baba Ramdev Viral Video

Baba Ramdev Viral Video: इन दिनों Infertility यानी की बांझपन की समस्याएं बढ़ रही हैं। ये स्थिति किसी भी महिला के लिए बहुत ही दुखदायी होती है। ऐसे ही बेऔलाद लोगों को खुशी देने के लिए योग गुरु Swami Ramdev ने एक देसी इलाज बताया है, जिसका असर 3 दिन के अंदर होता है और महिलाओं की बांझपन की समस्या भी कम हो जाती है। ये बात वीडियो में दिख रहा कपल भी बता रहा है और बाबा राम देव भी कर रहे हैं। उनका दावा है कि, ” 3 दिन में इनफर्टिलिटी यानी की बांझपन की समस्या से मिला छुटकारा”। इस बाबा रामदेव वायरल वीडियो में एक कपल भी दिख रहा है जो बता रहा है कि, बाबा की योग वाली सीडी और कुछ देसी औषधि के कारण वह एक बेटी और बेटे के माता -पिता बने हैं।

Infertility यानी की बांझपन को दूर करने का बाबा ने बताया अचूक तरीका

ये Baba Ramdev Viral Video कुछ समय पहले ही Swami Ramdev के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। जिसमें बाबा कह रहे हैं कि, तीन दिन में बच्चा conceive हो गया।

Watch Post

Video Credit: Swami Ramdev

Viral Video में बाबा एक कपल को बुलाते हैं और उनसे पूछते हैं कि, कैसे इस समस्या से बाहर निकाले? वीडियो में आदमी बता रहा है कि, उसकी वाइफ को गर्भधारण करने में दिक्कत आ रही थी। इसके लिए डॉक्टर ने उन्हें ऑपरेशन बताया था। लेकिन जब उन्हें इनफर्टिलिटी दूर करने वाले योग की सीडी मिली तो उन्होंने चंद दिनों के अंदर ही इसका फायदा दिखा और शिवलिंगी बीज और पुत्रंजीवा की औषधि का सेवन करके तीन दिन के अंदर महिला ने बच्चे को कंसीव कर लिया। इस दौरान बाबा एक आदमी की कहानी सुनाते हुए कह रहे हैं कि, बच्चा ठहर नहीं रहा था, लेकिन देसी दवा के सेवन से राहत मिल गई। बाबा इन दोनों औषधि को दूध के साथ लेने को बोल रहे हैं और खास तरह के योग को करने की सलाह दे रहे हैं।

Baba Ramdev Viral Video देख यूजर्स बोले-धन्यवाद

इनफर्टिलिटी की समस्या से दूर करने वाली इस बाबा राम देव वायरल वीडियो को यूट्यूब पर 3 साल पहले अपलोड किया गया है। इस पर अभी तक 2 लाख 18 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, 3500 लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो को देख यूजर्स स्वामी राम का धन्यवाद कर रहे हैं और उनके बताए योग का फायदा बता रहे हैं।

Exit mobile version