Home Viral खबर Baba Ramdev Viral Video: Thyroid को जड़ से खत्म करने के लिए...

Baba Ramdev Viral Video: Thyroid को जड़ से खत्म करने के लिए ये हैं अचूक बाबा रामदेव के उपाय, गोलियां लेने की नहीं पड़ेगी जरुरत

Baba Ramdev Viral Video: बाबा रामदेव वायरल वीडियो में जानिए थायराइड को जड़ से खत्म करने के लिए आखिर क्या है अचूक उपाय जो निश्चित तौर पर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

0
Baba Ramdev Viral Video
Photo Credit- Youtube Grab From swami ramdev Baba Ramdev Viral Video

Baba Ramdev Viral Video: थायराइड की समस्या आजकल सामान्य है लेकिन अगर इसे नजरअंदाज करने की गलती की जाए तो यह भयावह हो सकती है। ऐसे में Thyroid में लोग आयुर्वेदिक नुस्खे को आजमाते हैं और बाबा रामदेव के आयुर्वेदिक उपाय निश्चित तौर पर लोगों के लिए लाभकारी है। बाबा रामदेव वायरल वीडियो में मरीजों के लिए बाबा ने अचूक उपाय बताएं जिसके जरिए आप थायराइड को खत्म कर सकते हैं। यह सच है कि पीड़ित लोग महीनों सालों तक गोलियां लेते रहते हैं लेकिन उन्हें निजात नहीं मिलता है। ऐसे में आइए जानते हैं आखिर क्या है बाबा रामदेव का अचूक आयुर्वेदिक उपाय।

Baba Ramdev Viral Video में जाने क्यों थायराइड से पीड़ित हो रहे लोग

Credit- Swami Ramdev

बाबा रामदेव वायरल वीडियो में बताते हैं कि थायराइड की बीमारी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। किसी को जेनेटिकली यह प्रॉब्लम होती है तो किसी को ज्यादा ठंड और ज्यादा गर्म खाने से हो रहा है। शारीरिक श्रम कम होने और तले भुने हुए खाने की वजह से Thyroid की बीमारी हो रही है। अगर थायराइड की बीमारी एक बार हो जाए तो तमाम तरह की एलोपैथिक गोली जिंदगी भर खानी पड़ती है जिससे आप कंट्रोल कर सकते हैं लेकिन इससे शरीर में कॉम्प्लिकेशन बढ़ती जाती है।

Baba Ramdev Viral Video में जानें Thyroid में क्या करने से मिलेंगे फायदे

थायराइड की वजह से आंखों का बाहर आना। इसकी वजह से थकान महसूस करना। मोटापा बढ़ाना या फिर शरीर का वजन कम हो जाना। यह सब हो सकता है। दोनों भी अवस्था में 10 से 30 मिनट तक कपालभाति प्राणायाम या उज्जाई प्राणायाम आप कर सकते हैं।

बाबा रामदेव वायरल वीडियो में वह बताते हैं कि Thyroid के लिए सर्वांगासन और हलासन किया जा सकता है। विशेष तौर पर उन लोगों के लिए है जो उम्र में ज्यादा है और उन्हें हृदय रोग या फिर हाई बीपी की समस्या है। वहीं बाबा रामदेव इस बारे में बताते हैं कि सर्वाइकल से पीड़ित लोग सर्वांगासन और हलासन नहीं कर सकते हैं सिर्फ गले को चारों तरफ से घुमा सकते हैं।

इसके अलावा बाबा रामदेव बताते हैं कि थायराइड के लिए एक्यूप्रेशर यानी दोनों हाथ में अंगूठे के नीचे उठे हुए भाग को दो मिनट तक दबाने से Thyroid पीड़ित लोगों को लाभ हो सकता है। ऐसे में दवाई खाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है

जानें थायराइड के लिए आयुर्वेदिक उपाय

Thyroid के लिए आयुर्वेदिक उपाय के तौर पर बाबा रामदेव वायरल वीडियो में बताते हैं कि 50 ग्राम त्रिकटु चूर्ण, 10 ग्राम प्रवाल पिष्टी या गोदंती भस्म मिलाकर रखें। आधा ग्राम शहद के साथ इसका सेवन आप कर सकते हैं जो थायराइड के लिए आयुर्वेदिक उपाय है।

Baba Ramdev Video उन लोगों के लिए निश्चित तौर पर लाभकारी है जो Thyroid की समस्या से जूझ रहे हैं।

Exit mobile version