Home Viral खबर Baba Ramdev Viral Video:’जवान रहने का मंत्र’! शिलाजीत खाकर घोड़े से भी...

Baba Ramdev Viral Video:’जवान रहने का मंत्र’! शिलाजीत खाकर घोड़े से भी तेज दौड़े बाबा,स्टैमिना देख यूजर बोला ‘नजर लग जाएगी’

Baba Ramdev Viral Video: सोशल मीडिया पर स्वामी रामदेव का घोड़े से भी तेज दौड़ने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। बाबा की ताकत को देख यूजर्स दंग हैं। बाबा रामदेव वायरल वीडियो में शिलाजीत खाकर ये कर पा रहे हैं।

0
Baba Ramdev Viral Video
Picture Credit: swaamiramdev and 3 others इंस्टाग्राम Baba Ramdev Viral Video

Baba Ramdev Viral Video: योग गुरु Swami Ramdev की उम्र लगभग 60 साल है। लेकिन इस आयु में भी उनमें जवानों से ज्यादा ताकत और स्टैमिना है। सोशल मीडिया पर बाबा रामदेव वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमें वह घोड़े से भी तेज दौड़ रहे हैं। वो ऐसा इसलिए कर पा रहे हैं क्योंकि, उन्होंने शिलाजीत खाई हुई है। इस वीडियो को देख इंटरनेट यूजर्स चकित हो गए हैं। यही वजह है कि, वह इसे अद्भुत बोल रहे हैं।

स्वामी रामदेव ने दौड़ में घोड़े को हराया

योग गुरु के इस हैरतअंगेज Baba Ramdev Viral Video को swaamiramdev नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड कुछ देर पहले ही किया गया है।

Watch Post

इस वीडियो को बाबा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ देर पहले ही शेयर किया है। इसके साथ ही वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, ‘घोड़े की तरह तेज़ दौड़ने की ताक़त, Strong Immunity, Anti-aging और Power चाहिए तो Swarn Shilajit व Immunogrit Gold खाइए।’ वीडियो में देखा जा सकता है कि, बाबा एक सफेद रंग के घोड़े के साथ काफी तेजी से दौड़ रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि, वह इस रेस में जीत जाते हैं। इसके साथ ही अपनी ताकत की वजह पतंजलि के शिलाजीत को बता रहे हैं। वह वीडियो में खाते हुए भी दिख रहे हैं। आपको बता दें, Patanjali Shilajit Capsule मार्केट में उपलब्ध हैं। इनका इस्तेमाल महिला और पुरुष कोई भी स्टैमिना और इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कर सकता है। ये एक आयुर्वेदिक दवा है जिसके इंस्तेमाल से एनर्जी लेवल को बढ़ाया जा सकता है। इसके सेवन से थकान भी नहीं होती है।

Baba Ramdev Viral Video हैरान कर रहा

Swarn Shilajit शिलाजीत खाकर घोड़े से भी तेज दौड़ते बाबा रामदेव वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर 18 फरवरी यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 18000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘नजर लग जाएगी’। दूसरा लिखता है कि, ’60 की उम्र में ये कर पाना वाकई में अद्भुत है’।

Exit mobile version