Monday, May 19, 2025
HomeViral खबरBaba Ramdev Viral Video:'आदमियों को नया करता..' Kidney Liver के सूजर का...

Baba Ramdev Viral Video:’आदमियों को नया करता..’ Kidney Liver के सूजर का असली दुश्मन है ये छोटा सै पौधा, बाबा ने मरीजों को बता दिया राज

Date:

Related stories

Baba Ramdev Viral Video: खाने को पचाने से लेकर खून साफ करने तक का काम किडनी और लिवर करते हैं. ऐसे में कुछ लोगों के इन दोनों महत्वपूर्ण अंगों में सूजन आ जाता है या फिर खराबी की समस्या आ जाती है.ऐसे मरीजों के लिए बाबा रामदेव एक ऐसा उपाय लेकर आए हैं, जिसे आजमाकर पीड़ित काफी हद तक Kidney Liver की समस्या में राहत पा सकते हैं. ये पूरी तरह से आयुर्वेदिक उपाय है. इसका नियमित रुप से इस्तेमाल करने से राहत पायी जा सकती है. इस वीडियो में बाबा बता रहे हैं कि, पुनर्नवा के सही उपयोग से आदमी का शरीर नया हो जाता है.

Baba Ramdev Viral Video ने Kidney Liver की बीमारी से जूझ रहे लोगों बता दिया उपचार

इस Baba Ramdev Viral Video में बता रहे हैं. पुनर्नवा का पौधा किडनी और लिवर के लिए किसी रामबाण इलाज से कम नहीं है.

इसकी मदद से किडनी फेलियर में भी राहत पायी जा सकती है. इस औषधि के उपयोग से शरीर में हुए किसी भी प्रकार से सूजन से राहत पायी जा सकता है. जिन लोगों को हड्डियों की समस्या है, उनके लिए भी ये उपयोगी है. पुनर्नवा के पत्तों के साथ-साथ इसकी जड़ का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका साग बनाकर भी खाया जा सकता है. इसका नियमित प्रयोग किया जाए तो आदमी का शरीर नया होता है.

पुनर्नवा औषधि वजन घटाने के साथ-साथ आखों के लिए भी है बेस्ट

आपको बता दें, पुनर्नवा औषधि के उपयोग से वजन घटाने के साथ-साथ स्ट्रेस को कम करने और आंखों को ठीक रख सकते हैं. इतना ही नहीं डायबिटीज में भी ये काम आती है. इस खास औषधि की जानकारी स्वामी रामदेव नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की है. इस वीडियो पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं.

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories