Home Viral खबर Babban Singh Raghuvanshi Viral Video: ‘इस उम्र में…’ बारात में डांसर संग...

Babban Singh Raghuvanshi Viral Video: ‘इस उम्र में…’ बारात में डांसर संग बीजेपी नेता ने तोड़ी मर्यादाएं! चौतरफा बवाल के बीच किए सनसनीखेज खुलासे

Babban Singh Raghuvanshi Viral Video: बब्बन सिंह रघुवंशी वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जिसमें बारात में खुलेआम डांसर के साथ सभी हदें पार करते हुए देखे गए। वहीं बाद में इस वीडियो को फर्जी करार देते हुए इसे राजनीतिक साजिश बताते हुए भाजपा नेता ने कहीं यह बात, आइए जानते हैं पूरी खबर।।

0
Babban Singh Raghuvanshi Viral Video
Photo Credit- Google Babban Singh Raghuvanshi Viral Video

Babban Singh Raghuvanshi Viral Video: उत्तर प्रदेश के BJP नेता बब्बन सिंह रघुवंशी अचानक ही चर्चा में आ गए। दरअसल उनके नाम पर एक Video सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जो किसी शादी समारोह का लग रहा है। वीडियो में एक महिला डांसर के साथ खुलेआम अश्लीलता की हदें पार करते हुए देखा जा सकता है जिसे Babban Singh Raghuvanshi Viral Video बताया जा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद जहां बीजेपी नेता बवाल में घिरे हुए हैं। वहीं इस सबके बीच खुद उन्होंने सनसनीखेज खुलासे किए हैं। आइए जानते हैं क्या कहा उन्होंने जो फिलहाल चर्चा में है।

शादी समारोह में बब्बन सिंह रघुवंशी ये क्या करते दिखे

अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Babban Singh Raghuvanshi Viral Video चर्चा में है और इसे लेकर चौतरफा बवाल मचा हुआ है। लोग इस वीडियो को देखकर भाजपा नेता के रंगीन मिजाज को लेकर चटकारे लेने में पीछे नहीं हैं। बिहार का यह वीडियो बताया जा रहा है और वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि डांसर के साथ कथित तौर पर बब्बन सिंह रघुवंशी किस कदर सभी हदें पार कर रहे हैं। कभी डांसर उनकी गोद में होती है तो कभी अश्लील हरकतें की जा रही है। लिप लॉक से लेकर सभी मर्यादाएं वीडियो में पार की गई।

Babban Singh Raghuvanshi Viral Video पर क्या बोले BJP नेता

बब्बन सिंह रघुवंशी वायरल वीडियो को लेकर जब लोग BJP नेता को ट्रोल करने लगे तब उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान की बारात में बीते दिनों बिहार गए थे जहां से यह वीडियो है। इस दौरान उन्होंने भाजपा के एक अन्य विधायक केतकी सिंह और उनके पति पर आरोप लगाया और इसे राजनीतिक साजिश बताई। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी उम्र हो गई है। इस उम्र में यह सब। यह वीडियो फर्जी है और इसे गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।

Viral Video को लेकर भाजपा नेता Babban Singh Raghuvanshi सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक अलग ही बहस छिड़ी हुई है।

Exit mobile version