Home Viral खबर Bareilly Viral Video: “बहुत मारा” ! लव मैरिज करने वाले लड़के के...

Bareilly Viral Video: “बहुत मारा” ! लव मैरिज करने वाले लड़के के परिवार पर चला UP Police का डंडा! लड़के के आरोपों पर पुलिस ने दिया रिएक्शन

Bareilly Viral Video: लव मैरिज करने के बाद यूपी पुलिस पर मारपीट और तंग करने के आरोप लगाते हुए युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। इस पर पुलिस ने रिएक्शन दिया है।

0
Bareilly Viral Video
Bareilly Viral Video: Picture Credit: भारत समाचार | Bharat Samachar x

Bareilly Viral Video: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक लड़के ने लव मैरिज करने पर पुलिस के द्वारा परिवार को परेशान करने और पिता को बहुत ज्यादा पीटने के गंभीर आरोप लगाए हैं। युवक अस्पताल में भर्ती है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि, पुलिस ने लड़के को भी पीटा है, जिसकी वजह से उसका इलाज चल रहा है।इस घटना पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने रिएक्शन दिया है। युवक के आरोपों का ये बरेली वायरल वीडियो Social Media पर काफी देखा जा रहा है।

UP Police पर लव मैरिज करने वाले युवक ने लगाए गंभीर आरोप

यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाने वाले लड़के के इस Bareilly Viral Video को
भारत समाचार | Bharat Samachar नाम के एक्स हैंडल से 16 मई को अपलोड किया गया था।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन पर जानकारी देते हुए लिखा है कि, “बरेली : युवक को थाने में दी गई थर्ड डिग्री । युवक को थाने बुलाकर पुलिस ने दी थर्ड डिग्री। प्रेम विवाह के बाद युवक अजय की थाने में पिटाई। हालत खराब होने पर सीएचसी भेजा गया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल किया गया रेफर। लव मैरिज के बाद थाने में होने थे बयान। पुलिस ने अजय व उसके पिता के साथ की मारपीट। नबाबगंज थाना क्षेत्र के धोरेरा गाँव का मामला।” वीडियो में दिख रहे युवक अपना नाम अजय बता रहा है और कह रहा है कि, पुलिस ने उसे और उसके परिजनों को तंग किया है। इतना ही नहीं उसके पिता को भी उठाकर जमकर पीटा है।

Bareilly Viral Video पर पुलिस ने दिया रिएक्शन

लव मैरिज के बाद बरेली पुलिस पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाने वाले युवक के आरोपों पर पुलिस ने रिएक्शन दिया है। जिसमें लिखा है, लड़की ने अपना बयान दिया और बताया है कि, वो खुद अपनी मर्जी से लड़के साथ गई थी। लड़की के बयान के बाद उसका मेडिकल कराने के लिए भेजा गया है। इसके साथ ही आरोप लगाने वाले लड़के लिए लिखा है कि, पूछताछ के दौरान अजय के सीने में दर्दा हुआ। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक अभी ठीक है। इसके साथ ही लड़के के आरोपों की गहनता से जांच की जा रही है।

Exit mobile version