Home Viral खबर Bareilly Viral Video: ज़ालिम मां-बाप! खंडहर में पड़ी बच्ची की मसीहा बनी...

Bareilly Viral Video: ज़ालिम मां-बाप! खंडहर में पड़ी बच्ची की मसीहा बनी Disha Patani की बहन, भावुक वीडियो देख लोगों ने दी सलामी

Bareilly Viral Video: दिशा पटानी की बहन खुशबू पटानी का बरेली वायरल वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें सलामी ठोकते हुए नजर आ रहे हैं। एक खंडहर में पड़ी बच्ची के लिए वह मसीहा बनकर खड़ी रही। आइए देखते हैं क्या है पूरी खबर।

0
Bareilly Viral Video
Photo Credit- Google Bareilly Viral Video

Bareilly Viral Video: दिशा पटानी वह नाम जो फैंस के बीच न सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि फैशन को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती है। इस बार एक्ट्रेस नहीं बल्कि उनकी बहन लाइमलाइट बटोर रही है। ऐसा हो भी क्यों ना जब उन्होंने कुछ ऐसा काम किया है जिसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है। हम बात कर रहे हैं उनकी बहन Khushboo Patani की जो अक्सर लोगों के बीच सुर्खियां बटोरना खूब जानती है। इस बार बरेली वायरल वीडियो सुर्खियों में है क्योंकि उन्होंने खंडहर में घुसकर एक ऐसी बच्ची की जान बचाई जिसके माता-पिता ने उसे छोड़ दिया था।

Bareilly Viral Video में देखें किस तरह Disha Patani की बहन खुशबू पटानी ने जांबाजी की पेश की मिसाल

बरेली वायरल वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि Khushboo Patani अपने घर के पास मॉर्निंग वॉक कर रही थी तभी उसे एक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। वह आवाज के पीछे भाग कर गई तो देखा खंडहर में एक लावारिस बच्ची पड़ी हुई नजर आई। बरेली वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे खुशबू पटानी उसे अपने घर ले जाती है और फिर बच्ची को दूध पिलाती है। वह कहती है कि सबसे पहले दिशा पटानी की मां को बच्चों की आवाज सुनाई दी। इसके बाद वह वहां पहुंची और खंडहर से बच्चे को निकालने में कामयाब हुई।

बच्ची के लिए खुशबू पटानी ने Bareilly Viral Video में दिखाई नेकदिली

वीडियो को देखने के बाद निश्चित तौर पर आपके भी मुंह से यही निकलेगा कि कितने जालिम मां बाप थे कि बच्ची को इस तरह से अनाथ छोड़कर चले गए। वायरल वीडियो में Disha Patani की बहन Khushboo Patani यह कहती हुई नजर आती है कि ‘जाके राखो साइयां मार सके ना कोई’ और शायद उनकी यह बात सच है। अंत में बच्ची को पुलिस के पास छोड़ दिया गया है। वह कहती है कि वह इस पर ध्यान रखेगी कि आखिर पुलिस क्या कर रही है। खुशबू कहती है कि बच्ची का नाम उन्होंने राधा रखा है और अगर पुलिस कुछ नहीं करती है तो बच्ची को गोद लेने वालों की कमी नहीं है।

खुशबू पटानी को लेकर क्या कह रहे लोग

वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और खुशबू पटानी के इस कदम की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। @azizkavish x चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और नेकदिली को लेकर Khushboo Patani को लोग सलामी दे रहे हैं। दिशा पटानी की बहन खुशबू पहले भारतीय सेवा में लेफ्टिनेंट रह चुकी है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि वह खतरों के खिलाड़ी 15 में नजर आ सकती हैं।

Exit mobile version