Bareilly Viral Video: यूपी के बरेली से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई जहां अपनी शादी की सिल्वर जुबली यानी 25वीं सालगिरह मना रहे शख्स की अचानक डांस करते-करते मौत हो गई। इस खबर को जिसने भी सुना रोंगटे खड़े हो गए। हालांकि बाद में इसकी वजह Heart Attack सामने आ रही है। लेकिन बीते कुछ समय से इस तरह की घटनाएं अक्सर चर्चा में होती है। जहां अचानक गिरने की वजह से लोगों की मौत हो रही है। वहीं Bareilly वायरल वीडियो में शख्स की स्थिति में लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। क्या आप जानते हैं कि हार्ट अटैक के रिस्क फैक्टर को लेकर एक्सपर्ट क्या कहते हैं।
Bareilly Viral Video में पलभर में बदल गया नजारा
जहां तक इस SachinGuptaUP x से शेयर बरेली वीडियो की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि मेहमानों से भरी महफ़िल में शख्स अपनी खुशी में लीन है। उसने इस बात की उम्मीद भी नहीं की होगी कि वह अगले ही पल हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कहने वाला है। यह सेलिब्रेशन पलक झपकते मातम में बदल गया। सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जिसमें सीसीटीवी फोटोज से यह घटना 4 जनवरी 2025 का बताया जा रहा है। इसमें आप देखेंगे कि बिजनेसमैन वसीम खुशी से नाच रहे हैं लेकिन अचानक ही वह गिर जाते हैं जिसके बाद मेहमानों की भीड़ वहां जमा हो जाती है।
Bareilly Viral Video में शख्स की मौत की क्या है वजह
इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है जहां 23 वर्षीय लड़की की मौत मध्य प्रदेश से खूब वायरल हुई थी। स्टेज पर डांस करते-करते वह भी इस दुनिया को छोड़ गई। जिसकी संभावित वजह Heart Attack बताई गयी। वहीं हाल ही में बरेली वायरल वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि हार्ट अटैक की वजह से बिजनेसमैन की जान चली गई। अगर बात करें हार्ट अटैक की तो एम्स की न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रियंका सेहरावत ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि क्या आपको भी लगता है कि आप Heart Attack के रिस्क पर हैं। ऐसे में वह कई रिस्क फैक्टर भी बताती हैं।
इन रिस्क फैक्टर पर करें आप भी गौर
Credit- Sabki Sehat (Dr.Priyanka Sehrawat, Neurologist)
Bareilly Viral Video से हटके डॉ प्रियंका सेहरावत कहती है कि अगर आप डेली वॉकिंग या फिर एक्सरसाइज कर रहे हैं। आप समय से सोते हैं और आप हेल्दी स्लिप रूटिंग को फॉलो करते हैं। अगर आप दिन में कम से कम तीन बार मील लेते हैं और ओमेगा 3 की मात्रा का ध्यान रखते हैं। अगर आप कोई स्ट्रेस नहीं ले रहे हैं और अपने ब्रेकफास्ट को प्रायोरिटी बनाकर रखे हैं। इसके साथ ही आप ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल और कोलेस्ट्रॉल को लगातार चेक कर रहे हैं तो आप रिस्क में नहीं हैं। इन रिस्क फैक्टर पर जरूर गौर करें ताकि आप हार्ट अटैक जैसी समस्या से बच सके क्योंकि इसे साइलेंट किलर कहा जाता है।