Home Viral खबर Begusarai Viral Video: आज का भटका युवा! ट्रैफिक रुल समझाने पर लड़के...

Begusarai Viral Video: आज का भटका युवा! ट्रैफिक रुल समझाने पर लड़के ने पुलिस वाले की कर डाली कुटाई, जमकर की बेइज्जती

Begusarai Viral Video: सोशल मीडिया पर एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह ट्रैफिक पुलिस कर्मी को सरेआम पीट रहा है। इसके साथ ही बहुत बदतमीजी भी कर रहा है।

0
Begusarai Viral Video
Picture Credit: FirstBiharJharkhand x Begusarai Viral Video

Begusarai Viral Video: बिहार के बेगुसराय से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक ने ट्रैफिक पुलिस वाले की सरेआम पिटाई कर दी। इस दौरान वह काफी चीखता और चिल्लाता हुआ भी दिख रहा है। युवक ट्रैफिक जवान से काफी बदतमीजी भी कर रहा है। इस घटना का वीडियो अब Social Media के एक्स हैंडल पर काफी वायरल हो रहा है। बेगुसराय वायरल वीडियो को देख यूजर्स ने कार्रवाई की मांग की है।

Traffic Police को युवक ने पीटा

युवक और Traffic Police Viral Video को FirstBiharJharkhand नाम के एक हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, ” बेगूसराय में एक ट्रैफिक जवान को युवक को ट्रैफिक रूल समझाना भारी पड़ गया। युवक ने बीच सड़क पर ट्रैफिक जवान को जमकर पिटाई कर दी। मामला नगर थाना क्षेत्र के ट्रैफिक चौक के पास की है।”

वीडियो में ट्रैफिक पुलिस वाला लगातार युवक को समझाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन वह उल्टा उस पर ही गुस्सा करते हुए पिटाई करना शुरु कर देता है। इतना ही वह काफी अपशब्द बोल रहा है। बीच सड़क में सरेआम जिस तरह से ये युवक गंदी हरकत कर रह है उसे देखकर हर कोई हैरान है और एक्शन की मांग कर रहा है।

Begusarai Viral Video देख यूजर्स ने की एक्शन की मांग

ये बेगुसराय वायरल वीडियो को 21 मार्च यानी की आज ही एक्स पर अपलोड किया गया है। इस पर अभी तक 7000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं कई सारे यूजर्स की तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, “तुरन्त लोग औकात में आ जाते हैं, ट्रैफिक सुरक्षा कर्मी आपकी सेवा के लिए है गलती हो सकती है किन्तु उम्र का ख्याल रखकर माफ भी किया जा सकता है।” दूसरा लिखता है, “क्या इस युवक पर बिहार पुलिस कार्यवाही कर पाएगी या फिर बिहार पुलिस चुप चाप मुकदर्शक बनी रहेगी” ? इस वीडियो को देख यूजर्स एक्शन की मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version