Bengal Viral Video: बंगाल वायरल वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा फूट गया है लेकिन क्यों लोग यूपी पुलिस को याद करते हुए दिखे। यह वीडियो फिलहाल चर्चा में है जिसे बंगाल का बताया जा रहा है। @SonOfBharat7 x चैनल से शेयर किए गए इस Bengal Viral Video के मुताबिक लड़कियों को छेड़ने वाले ये मनचले लड़के मुस्लिम हैं। वहीं इसे देखने के बाद लोग लव जिहाद जैसे मुद्दे भी सवाल उठाने लगे और हिंदू बेटियों के सपोर्ट में खड़े हुए हैं। वीडियो को लेकर मुद्दा गर्म होता नजर आ रहा है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
Bengal Viral Video में देखें क्या करते नजर आए लड़के
जहां तक बंगाल वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि कुछ लड़के बाइक लेकर खड़े हैं और वहां से दो लड़कियां गुजर रही है जिसे देखकर वह हंसने लग जाते हैं। लड़कियां वहां से चली जाती है तो ऐसे में कुछ लड़के उन्हें आगे से तो कुछ पीछे से घेरते हैं। इस दौरान ये मनचले हंसते हुए नजर आ रहे हैं और वीडियो भी बनाते हैं। उन्हें इस बात का खौफ नहीं है कि वो जो कर रहे हैं इसकी वजह से उन पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
Bengal Viral Video को लेकर यूजर्स लगा रहे लताड़
बंगाल वायरल वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “जिहादी आर्यन खान अपने जिहादी दोस्तों के साथ मिलकर राह चलती हिंदू लड़कियों को छेड़ रहा है। मामला बंगाल का है यूपी का होता तो इसका यूपी पुलिस खड़े-खड़े मोड बना देती। हिंदू बचाओ अपनी बेटियों को इन राक्षसों से।” वहीं इस पर एक यूजर ने कहा इश्कबाज की भी हद होती है तो बाकी यूजर्स भी लताड़ लगाने में पीछे नहीं हैं।
@SonOfBharat7 X से शेयर किए गए इस Bengal Viral Video पर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और फिलहाल इस पर 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। लोगों का कहना है कि अगर इस तरह की हरकतें उत्तर प्रदेश में हुई होती तो यूपी पुलिस इन्हें सबक सिखा देती।