Bengaluru News: कर्नाटक के बेंगलुरु से एक अजीबो गरीब मामला सामने आ रहा है जिसे सुनने के बाद लोगों के कान खड़े के खड़े रह गए जिसने भी इस खबर को पढ़ा उसे भरोसा नहीं हुआ। कोई पत्नी पैसे की लालच में कुछ इस कदर पागल हो सकती है। अपने ही पति के साथ बिजनेस करने लगेगी। यही वजह है कि लोग इस कलयुगी बीवी पर थू थू करने लगे और फिलहाल Bengaluru न्यूज चर्चा में है। यहां पति के साथ रात बिताने के लिए पत्नी पैसे चार्ज करती थी। यह बात सुनने के बाद शायद आप भी शॉक्ड हो गए होंगे लेकिन बता दे कि न सिर्फ पैसे बल्कि पत्नी की और भी शर्तें थी।
बेचारे पति को पैसे के लिए टॉर्चर करती थी पत्नी
पति-पत्नी का रिश्ता काफी निजी होता है जहां दोनों के बीच रोमांस की अपनी-अपनी हदें होती है लेकिन यहां यह कलयुगी बीवी रोमांस को बिजनेस बनाती हुई दिखी। जब पति बेचारे से यह बर्दाश्त नहीं हो सका तब वह पुलिस के पास पहुंचा और अपनी व्यथा सुनाने पर मजबूर हुआ। 14 अगस्त 2022 को लिंगायत मैट्रिमोनी के जरिए बेंगलुरु के सॉफ्टवेयर इंजीनियर की शादी हुई और शादी से पहले ही उसकी पत्नी और उसकी होने वाली सास उससे पैसे मांगती थी। वहीं शादी के बाद भी यह सिलसिला लगातार जारी रहा। TV9 Bharatvarsh के इस रिपोर्ट हद तो तब हो गई जब पत्नी हर दिन साथ रहने के 5000 रुपये मांगने लगी।
पति संग रिश्ते बनाने के लिए पत्नी ने लगाई शर्तें
पति ने अपने बयान में यह भी बताया है कि पत्नी रिश्ते में बच्चे नहीं चाहती है और वह यह नहीं चाहती है कि उसका पति उसे मनमर्जी तरीके से छुए क्योंकि इससे उसकी सुंदरता खराब हो जाएगी। इसके अलावा वह हमेशा उसके साथ समय बिताने के लिए रोक-टोक करती है। उस महिला ने शादी तो कर ली लेकिन अब वह इस रिश्ते को आगे बढ़ना नहीं चाहती है।
पत्नी ने भी लगाए पति के खिलाफ गंभीर आरोप
पुलिस ने पति के बयान को शिकायत के तौर पर दर्ज कर ली है। इस मामले में पत्नी से पूछताछ की गई तब पत्नी का अलग ही कहानी निकल कर सामने आई। पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है।इसके अलावा उसे ससुराल में खाना भी नहीं मिलता था और मारपीट भी किया जाता है। जहां दूसरी तरफ पति का कहना है कि पत्नी से प्रताड़ित होने की वजह से उसकी नौकरी चली गई क्योंकि घर पर काम करने के दौरान उसकी पत्नी उसे हमेशा डिस्टर्ब करती थी। फिलहाल Bengaluru News मामले में जांच जारी है।