Home Viral खबर Bengaluru Viral Video: महामानव! ट्रैफिक में फंसी एम्बुलेंस को YouTuber ने ऐसे...

Bengaluru Viral Video: महामानव! ट्रैफिक में फंसी एम्बुलेंस को YouTuber ने ऐसे दिमाग लगाकर निकाला, वीडियो देख थैंक्स करने का करेगा मन

Bengaluru Viral Video: सोशल मीडिया पर एक यूट्यूबर का वीडियो वायरल हो रहा है। वह दिमाग लगाते हुए ट्रैफिक में फंसी एम्बुलेंस को बाहर निकालता है। इस दौरान वह काफी मेहनत करता हुआ दिख रहा है। ये घटना बेंगलुरु की है। इसे देखने के बाद यूजर्स लड़के की तारीफ कर रहे हैं।

Bengaluru Viral Video
Picture Credit: thelogicalindian इंस्टाग्राम Bengaluru Viral Video

Bengaluru Viral Video: सोशल मीडिया पर इंसानियत को शर्मसार करते हुए वीडियो तो बहुत ही वायरल होते है, लेकिन ऐसा बहुत कम होता है जब कोई किसी की मदद करे। एक ऐसा ही मानवता दिखाता हुआ बेंगलुरु वायरल वीडियो लोगों को भावुक कर रहा है। इसे देखने के बाद आपको यकीन हो जाएगा कि, अभी इंसानियत मरी नहीं है बल्कि जिंदा है। इस वीडियो में एक लड़का ट्रैफिक में फंसी एम्बुलेंस को बाहर निकालता हुआ दिख रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस YouTuber की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

YouTuber ने दिखाई इंसानियत

ये इंसानियत दिखाता हुआ Bengaluru Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी देखा जा रहा है।

Watch Video

इसे thelogicalindian नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है। इसे 22 मार्च को अपलोड किया गया था। कैप्शन पर लिखी जानकारी से पता चलता है कि, ये बेंगलुरु का यूट्यूबर रूमी है जो कि, मरीज की मदद कर रहा है। लड़का ट्रैफ़िक में फंसी एक एम्बुलेंस को जैसे ही देखाता है, तुरंत भागे-भागे जाकर रास्ते को साफ कराता है। लड़के ने एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका दिखाई है। भीड़-भाड़ भरे चौराहे से जिस तरह से लड़के ने रास्ते को साफ कराया है, उसे देखने के बाद लोगों का दिल भावुक हो गया है। यही वजह है कि, यूजर्स उसकी सराहना कर रहे हैं।

Bengaluru Viral Video देख यूजर्स हुए भावुक

इस बेंगलुरु वायरल वीडियो को 24 मार्च यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस पर 2400 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक लिखता है, “दुनिया को इसी तरह के मददगार लोगों की जरुरत है”। दूसरा लिखता है। “ये यूट्यूबर काफी बहादुर है”। तीसरा लिखता है, “ये एक कर्तव्यों का पालन करने वाला नागरिक है”। इस वीडियो को देख यूजर्स काफी तारीफ कर रहे हैं।

Exit mobile version