Home Viral खबर Bengaluru Viral Video: हार्ट अटैक से पति को बचाने के लिए डॉक्टरों...

Bengaluru Viral Video: हार्ट अटैक से पति को बचाने के लिए डॉक्टरों के चक्कर काटती रही बीवी, अंत में एक्सीडेंट ने ली जान, देखें दर्दनाक वीडियो

Bengaluru Viral Video: बेंगलुरु से एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां पर 34 साल के युवक को हार्ट अटैक आया था। लेकिन उसे इलाज नहीं मिला। इसके बाद उसका एक्सीडेंट हो गया। इस दौरान उसकी बीवी मदद की गुहार लगाती रही।

Bengaluru Viral Video
Bengaluru Viral Video: Picture Credit: Google

Bengaluru Viral Video: इंसानियत को शर्मसार करने वाले आए दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन्हें देखने के बाद लोगों को अफसोस भी आता है और गुस्सा भी लेकिन मौका आने पर कोई भी मदद करने को आगे नहीं आता है। बेंगलुरु में भी कुछ इसी तरह की घटना घटि है। यहां पर एक बीवी अपने पति को हार्ट अटैक से बचाने के लिए अस्पतालों के चक्कर काटती रही। लेकिन किसी ने भी उसका इलाज नहीं किया। जिंदगी को बचाने की जंग का अंत फिर रोड एक्सीडेंट पर हुआ। लेकिन शर्मनाक बात ये है कि, किसी ने भी एक्सीडेंट से तड़प रहे आदमी की मदद नहीं की। इस दौरान महिला मदद के लिए गुहार लगाती रही।

इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना

मृतक वेंकटरमनन की उम्र 34 साल थी। वह एक गैराज मैकेनिक था। ये घटना दक्षिण बेंगलुरु के बालाजी नगर की बताई जा रही है। खबरों की मानें तो मृतक वेंकटरमनन की 16 दिसंबर की सुबह तबियत खराब हुई थी उन्हें हार्ट अटैक आया था।

देखें वीडियो

उनकी पत्नी सुबह के वक्त दो प्राइवेट अस्पतालों में लेकर गई लेकिन इलाज नहीं मिला। वह तीसरे हॉस्पिटल जा रहे थे तभी उनका एक्सीडेंटे हो गया। वेंकटरमनन सीने में दर्द और एक्सीडेंट की चोटों से करहाते रहे , लेकिन महिला के बार-बार मदद मांगने के बाद भी किसी ने हेल्प नहीं की। अंत में एक कैब ड्राइवर के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर 34 साल के वेंकटरमनन को मृत घोषित कर दिया गया है। मृतक का एक 5 साल का बेटा और 18 महीने की बेटी है।

Bengaluru Viral Video: देख लोगों को हो रहा अफसोस

जब वेंकटरमनन का एक्सीडेंट हुआ तो ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें मृतक की बीवी लोगों से मदद मांगती हुई दिख रही थी। लेकिन किसी ने भी हेल्प नहीं की है। इंसानियत को शर्मसार करने वाला ये बेंगलुरु वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इसे देखने के बाद लोग अफसोस जता रहे हैं। इस घटना के वायरल वीडियो को The Times Of India ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया है।

Exit mobile version