Home Viral खबर Bettiah Viral Video: शिक्षा के मंदिर में नहीं करने दी सरस्वती पूजा...

Bettiah Viral Video: शिक्षा के मंदिर में नहीं करने दी सरस्वती पूजा तो छात्रों का खौला खून, टीचर को बंधक बनाकर की बदसलूकी

Bettiah Viral Video: बिहार के बेतिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर छात्रों ने शिक्षक को सिर्फ इसलिए बंधक बना लिया क्योंकि , स्कूल में सरस्वती पूजा नहीं मनाई गई। ये बेतिया वायरल वीडियो काफी चर्चा में है।

0
Bettiah Viral Video
Picture Credit: Bettiah Viral Video FirstBiharJharkhand x

Bettiah Viral Video: अभी एक दिन पहले ही देश में बसंत पंचमी मनाई गई है। इस दिन ज्ञान के देवी मां सरस्वती की पूजा होती है। पूरे देशभर में जब इस पूजा का आयोजन हो रहा था तो बिहार के बेतिया में कुछ ऐसा हो गया, जिसकी वजह से पूरे जिले में सनसनी फैल गई। दरअसल यहां पर एक स्कूल में सरस्वती पूजा नहीं मनाने पर स्कूली छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने स्कूल के शिक्षक को ही बंधक बना लिया और स्कूल में ताला लगा दिया। अब ये बेतिया वायरल वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

स्कूल में नहीं मनाई गई सरस्वती पूजा तो छात्रों ने शिक्षक को बनाया बंधक

इस Bettiah Viral Video को FirstBiharJharkhand नाम एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, ‘स्कूल में सरस्वती पूजा नहीं मनाने पर बवाल। छात्रों ने शिक्षक को बंधक बनाकर गेट में लगाया ताला। बेतिया के नरकटियागंज प्रखंड के केसरिया पंचायत स्थित प्लस टू माध्यमिक विद्यालय केसरिया का है मामला।’ वीडियो में बंधक शिक्षक दिख तो नहीं रहा है लेकिन, स्कूल के गेट पर लगा ताला साफ देखा जा सकता है। इसके साथ ही आस-पास बच्चों सहित लोगों की भीड़ देखी जा सकती है। बेतिया वायरल वीडियो में काफी शोर सुना जा सकता है। इस वीडियो पर दावा किया जा रहा है कि, छात्रों ने गुस्से में शिक्षक को बंद कर लिया और ताला लगा दिया।

Bettiah Viral Video बार-बार देखा जा रहा

इस बेतिया वायरल वीडियो को एक्स पर 4 फरवरी यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर थोड़ी ही देर में 3500 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘सभी विद्यार्थियों का हक है सरस्वती पूजा छठ और दुर्गा पूजा के बाद बिहार का सबसे बड़ा पूजा।’ ये घटना की वीडियो काफी चौंका रही है।

Exit mobile version