Home Viral खबर Bhabhi Dance Video:’भाभी या बवाल’! जोशीली भाभी ने ‘बाजा बाजी के ना...

Bhabhi Dance Video:’भाभी या बवाल’! जोशीली भाभी ने ‘बाजा बाजी के ना बाजी’ Bhojpuri Song से हिलाया पलंग, देख यूजर बोला’ ‘मेहरारू को आर्केस्ट्रा में ..’

Bhabhi Dance Video: सोशल मीडिया पर एक भाभी का डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो 'बाजा बाजी के ना बाजी' Bhojpuri Song पर पलंगतोड़ डांस कर रही है। भाभी के डांस को देख यूजर्स दंग हैं।

Bhabhi Dance Video
Bhabhi Dance Video: Picture Credit: जिद्दी लड़का x

Bhabhi Dance Video: भोजपुरी सॉन्ग पर भाभियों के कई तड़कते हुए डांस वीडियो अकसर सामने आते रहते हैं। इन्हें देखने के बाद यूजर्स महिलाओं की अदाओं के फैंन हो जाते हैं। एक बार फिर से एक ऐसी ही भाभी ने अपने देसी अंदाज से Social Media हिलाया हुआ है। इसमें वो भोजपुरी सिनेमा का सबसे सुपरहिट गाना ‘बाजा बाजी के ना बाजी’ पर डांस कर रही हैं। भाभी पलंग पर खड़ी हुई है और अपने डांस से पूरे बिस्तर के साथ घर को हिलाया हुआ है। यही वजह है कि, एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि, ‘मेहरारू को आर्केस्ट्रा में नचाना हैं क्या रे’

‘बाजा बाजी के ना बाजी’ Bhojpuri Song पर झूमकर नाची भाभी

लोगों की नजर जब ‘बाजा बाजी के ना बाजी’ भोजपुरी सॉन्ग पर मचलकर नाचती हुई पीली साड़ी वाली भाभी पर पड़ी तो उनकी सांस अटक गई।

Watch Video

इस खूबसूरत Bhabhi Dance Video को सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म एक्स पर जिद्दी लड़का नाम के हैंडल से अपलोड किया गय है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, बंद कमरे में एक भाभी ने Bhojpuri Song चलाया हुआ है और वो मचलते हुए डांस कर रही है। भाभी पलंग पर खड़ी हुई है और गाने के म्यूजिक और रिदम पर ऐसे ठुमके लगा रही है। भाभी बहुत ही एनर्जी से साथ ठुमके लगा रही है। इस महिला के डांस को देख आप इसकी रियल एक्ट्रेस को भूल जाएंगे। भाभी ने अपने ठुमकों और अदाओं से पूरा पलंग हिलाया दिया है।

Bhabhi Dance Video यूजर्स को आ रहा खूब पसंद

ये मजेदार भाभी का डांस वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे एक्स पर 8 जून को अपलोड किया गया था। इस पर कुछ ही घंटों में 8 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं, वहीं कई सारे कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है ‘मेहरारू को आर्केस्ट्रा में नचाना हैं क्या रे’। दूसरा लिखता है, ‘मिल जाई तो पगला जयबा’। तीसरा लिखता है, ‘मत करीहा बियाह ना त पता लागी कौनौ भगा ले गयील’। इस तरह इस वीडियो पर यूजर्स की कई सारी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इस वीडियो के देख यूजर्स काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

Exit mobile version