Wednesday, May 21, 2025
HomeViral खबरBhopal News: Real Life Dolly! Sonam Kapoor की फिल्म को वास्तविकता में...

Bhopal News: Real Life Dolly! Sonam Kapoor की फिल्म को वास्तविकता में महिला ने दिया अंजाम, 25 दूल्हों को लूटकर 23 साल की उम्र में किए बड़े-बड़े कांड

Date:

Related stories

Bhopal News: लुटेरी दुल्हन के बारे में अपने फिल्मों में तो बहुत सुना होगा और शायद आपने कोई ऐसी कहानी देख रखी होगी लेकिन भोपाल पुलिस ने रंगे हाथों एक ऐसी महिला को पकड़ा है जिसने 23 साल की उम्र में ऐसे बड़े-बड़े कारनामे किए हैं जिसे सुनने के बाद आप हैरान हो जाएंगे। शायद आपको यकीन ना हो लेकिन पूरी कहानी जानने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। Bhopal का यह मामला आपके होश को उड़ा देने के लिए काफी है। 23 साल की मासूम इसके बारे में शायद कोई यह सोच भी नहीं सकता उसने 25 शादी की है।

23 साल में 25 शादी कर इस महिला ने लोगों को किया हैरान

घर के क्लेश x चैनल से Bhopal News के बारे में जानकारी दी गई और इसके साथ ही फोटो भी सांझा किया गया है जिसके साथ ही कहा गया कि भोपाल पुलिस ने एक ऐसी दुल्हन को पकड़ा है जो 23 साल की उम्र में 25 बार शादी कर चुकी है। हर शादी के बाद वह शादी की पहली रात को ही अपने पतियों को दूध में नशीला पदार्थ लेकर लूटपाटकर उनके घर से फरार हो जाती थी।” सुहागरात पर पति को अपने अंदाज में तोहफा देकर हुआ भाग निकलती थी।

Bhopal News में लड़की की करामात ने लोगों को दिलाई सोनम कपूर की फिल्म की याद

भोपाल न्यूज को जिसने भी सुना वह शॉक्ड रह गया और लोग इस पर चटकारे ले रहे हैं। एक यूजर ने कहा ऐसी औरतें ही महिला समाज की छवि खराब कर रही है तो एक ने कहा न्यू बिजनेस आइडिया अनलॉक। एक यूजर ने कहा भाई कैसे कर लेते हैं लोग। एक यूजर ने कहा रियल लाइफ डॉली फिल्म डॉली की डोली जिसमें सोनम कपूर नजर आई थी और इसकी कहानी भी कुछ इसी तरह की थी। इस फिल्म को वास्तविकता में Bhopal News में इस महिला ने अंजाम दिया और यह लोगों को हैरान कर रहा है।

X चैनल पर शेयर किए गए भोपाल न्यूज को 56000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं और यूजर्स के लिए रिएक्शन मजेदार है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories