Bihar Viral News: पति और पत्नी का रिश्ता काफी अलग होता है जहां दोनों एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते हैं और यह सच है कि वे एक दूसरे को कभी किसी के साथ शेयर नहीं कर सकते हैं। हालांकि बिहार के Purnia का एक मामला निश्चित तौर पर आपको हैरान कर देगा जहां दो पत्तियों को खुश करने के लिए पति ने अपने आप को ही बांट लिया। जी हां, Purnia Viral News में हद तो तब हो गई जब पति ने अपने लिए एक वीक ऑफ भी रखा है। सुनने में आपको जरूरी अजीब लग रहा होगा क्योंकि आप अपनी नौकरी में तो वीक ऑफ सुने होंगे लेकिन जिंदगी में वीक ऑफ का यह मामला फिलहाल चर्चा में है। बिहार वायरल न्यूज़ जहां दो पत्नियों के बीच पति का बंटवारा हुआ।
Bihar Viral News में पति ने भरा बंटवारे का बॉन्ड
बिहार वायरल न्यूज पूर्णिया का यह मामला बताया जा रहा है जहां दो पत्नी आपसी समझदारी और समझौते से यह निर्णय करती है कि वह अपने पति को बांट कर रखेगी। सुनने में यह आपको हैरान कर रहा होगा लेकिन यह सच है कि परिवार परामर्श केंद्र पर जाकर यह फैसला लिया गया कि दोनों पत्नियों के साथ पति तीन-तीन दिन रहेगा। Purnia Viral News में इसके साथ ही एक दिन का उसे वीक ऑफ दिया जाएगा। इस दिन वह अपनी मर्जी से आराम करने वाला है। इसके साथ ही पहली पत्नी को 4000 का गुजारा भत्ता भी देना पड़ेगा।
Bihar Viral News में पति की मुसीबत का निकला हल
पति के बंटवारे को काफी अलग तरीके से किया गया है जहां बॉन्ड भी भरवारा गया है। बिहार वायरल न्यूज में एक व्यक्ति ने अपनी पहली पत्नी से छुपा कर 7 साल पहले ही एक और शादी रचा ली थी। जब इस बात की खबर पहली पत्नी को हुई तो शिकायत लेकर वह Purnia के एसपी के पास पहुंची जहां से परिवार परामर्श केंद्र पर यह मामला भेजा गया था। Purnia Viral News में पति बेचारा दोनों पत्नी में फंसने की बजाय परामर्श केंद्र के हल को मानने में अपनी भलाई समझी। ऐसे में तीन दिन पहली तो तीन दिन दूसरी और एक दिन का वीक ऑफ रखा गया है।
इस Bihar Viral News और पति पत्नी के बंटवारे की इस खबर को x चैनल से शेयर किया गया है जिसपर लोग चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।