Bihar Viral Video: भोजपुरी गानों का खुमार लोगों के बीच तो आपने देखा होगा लेकिन क्या कभी सांप को भोजपुरी गाने इंजॉय करते हुए देखा है। अगर नहीं तो यह वीडियो आपको हैरत में डाल सकता है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जहां एक सांप Bhojpuri Song सुनने के बाद वहीं थम जाता है और अवधेश प्रेमी यादव का सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग को एंजॉय करने लगता है। इस वीडियो को देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स इस पर मजेदार रिएक्शन देते हुए नजर आए। Bihar Viral Video में भोजपुरी को लेकर सांप का क्रेज देखने लायक है।
Bhojpuri Song का खुमार बिहार वायरल वीडियो में दिखा सांप पर
इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो के साथ बताया गया कि यह बिहार का मामला है जहां सांप भोजपुरी आइटम डांस देखने के लिए रुक जाता है। जहां तक इस Bihar Viral Video की बात करें तो इसमें जमीन पर एक मोबाइल बोतल के सहारे रखा गया है जहां भोजपुरी सॉन्ग रही बई ठल केरा के थम पर बजाया जा रहा है लेकिन इसे देखने के बाद वहां से गुजर रहा विशालकाय सांप ने जो किया वो आपको हैरत में डाल सकता है। बिहार वायरल वीडियो लोग काफी एंजॉय कर रहे हैं जहां खतरनाक सांप का एक और अवतार देखने को मिला जो जाहिर तौर पर शॉकिंग है।
Bihar Viral Video पर लोग लेने लगे मजे
दरअसल सांप वहां से गुजर रहा था लेकिन जब वह Bhojpuri Song बजते हुए देखता है तो रुक जाता है वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बिहार वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं एक यूजर ने सांप खुमार ठरकुल्ला कह दिया। बिहार में भोजपुरी सॉन्ग का कुमार ना सिर्फ इंसान बल्कि सांप जैसे जानवर पर भी है। एक ने कहा भाई नागिन धुन बजाया होगा तभी सांप रुका है। इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को 8000 से ज्यादा लाइक तो 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।