Home Viral खबर Bride Groom Viral Video: दुल्हन पाने के लिए गंजे दूल्हे ने बनाया...

Bride Groom Viral Video: दुल्हन पाने के लिए गंजे दूल्हे ने बनाया मास्टर प्लान, लेकिन पोल खुलते ही हो गई कुटाई, देखें वीडियो

Bride Groom Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दूल्हे की पिटाई का वीडियो छाया हुआ है. ये घटना तो पुरानी है लेकिन एक्स पर इसे काफी देखा जा रहा है. दरअसल, शादी के दिन गंजे दूल्हे की पोल खुल गई. जिसकी वजह से उसकी पिटाई हो गई.

Bride Groom Viral Video
Picture Credit: Megh Updates x Bride Groom Viral Video

Bride Groom Viral Video: शादी का एक गंजे आदमी पर कुछ इस कदर जुनून सवार हुआ कि, उसने ससुराल वालों को बेवकूफ बनाने के लिए नया तरीका निकाल लिया. वह विग पहनकर निकाह करने पहुंच गया. लेकिन तभी रिश्तेदारों को इसकी खबर लग गई और उन्होंने दूल्हे को पीट दिया. ये ब्राइड ग्रुम वायरल वीडियो बिहार का बताया जा रहा है. ये वीडियो साल 2023 का है लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अभी भी खूब देखा जा रहा है. खबरों की मानें तो दूल्हा नकली बाल लगाकर दूसरी शादी करने पहुंचा था.

क्या हुआ गंजा दूल्हा नकली बाल लगाकर बारात लेकर पहुंचा?

ये Bride Groom Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के Megh Updates हैंडल से अपलोड किया गया है.

Watch Post

गूगल सर्च करने पर पता चलता है कि, ये घटना बिहार के गया की है. ये डोभी थाना के बजौरा गांव में घटि है. यहां पर एक लड़का दूसरी शादी करने के लिए जैसे ही बारात लेकर लड़की वालों के घर पहुंचा वैसे ही उन्हें पता चल जाता है कि, लड़का गंजा है और नकली बाल लगाकर दूसरी शादी करने पहुंचा है. वैसे ही उन्होंने दूल्हे को पीट दिया और शादी तोड़ दी. अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Bride Groom Viral Video देख यूजर्स ले रहे मजे

इस गंजे दूल्हे की पिटाई के ब्राइड ग्रुम वायरल वीडियो को एक्स पर साल 2023 में अपलोड किया गया था. इस वीडियो पर 2 लाख 12 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वीडियो को देखने के बाद कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाए भी आ रही है. एक यूजर लिखता है कि, ‘अनपढ़ बेवकूफ’. दूसरा लिखता है कि, “बड़ा झमेला है भाई…..!! अब गंजे आदमी की शादी के मंडप में भी शादी टूट रही…..??” तीसरा लिखता है कि, ‘इसे देखकर काफी दुख रहा है.’ इस वीडियो को देख यूजर्स मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Exit mobile version