Home Viral खबर Bride Groom Viral Video: सस्ती अकड़ ! जालिम दूल्हे ने दुनिया के...

Bride Groom Viral Video: सस्ती अकड़ ! जालिम दूल्हे ने दुनिया के सामने दुल्हन को किया कई बार जलील, देखें कैसे होते है लड़की की जिंदगी तबाह करने वाले नकली मर्द ?

Bride Groom Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ब्राइड ग्रुम वायरल वीडियो काफी छाया हुआ है. इसमें दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन को दुनिया के सामने बेइज्जत कर रहा है. वह उसके साथ ऐसी हरकत करता है जिसे देख लोगों को गुस्सा आ रहा है.

Bride Groom Viral Video
Picture Credit: shiwani_kanaujiya x Bride Groom Viral Video

Bride Groom Viral Video: शादी लड़की और लड़की के जीवन का एक ऐसा पल है जिसे वह जिंदगी भर याद रखते हैं. यही वजह है की Marriage को यूनिक बनाने के लिए लोग पैसा जमकर बहाते हैं. लेकिन क्या हो जब इसी पल में एक जालिम मर्द निकल आए और अपनी दुल्हन की बेइज्जती घरवालों के सामने ही बेइज्जत लगे.Social Media पर एक दूल्हे का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह दुल्हन को एक नहीं बल्कि कई बार जलील कर रहा है, यानी की वरमाला पहनना हो या फिर फोटो खींचना हो लड़के ने लड़की को कई बार बेइज्जत किया. वहीं, दुल्हन खामोशी से बेबस खड़ी होकर सब देखती रही. इस ब्राइड ग्रुम वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है.

जालिम दूल्हे ने सरेआम दुल्हन को किया बेइज्जत

यह Bride Groom Viral Video कब और कहां का है? इसकी सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन, Instagram Reel पर यह काफी देखा जा रहा है.

Watch Post

इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं. इस जब वरमाला डालने की बारी आती है तो लड़की तो डाल देती है लेकिन, लड़का बेहद अकड़ दिखा रहा है. वह लड़की के गले में ऐसे वरमाला फेंकता है जैसे कि उसे कोई मतलब ही ना हो. वह वरमाला डालते ही सोफे पर बैठ जाता है. जब उससे कहा जाता है फोटो खींचवाना तो फिर उसकी वही सस्ती अकड़ सामने आने लग जाती है. वह मेहमानों के सामने लड़की को कई बार जलील करता है. इस पूरे नजारे को रिश्तेदार खामोशी से देख रहे हैं. वही लड़की भी चुपचाप खड़ी है उसे समझ नहीं आ रहा कि, वह करें तो क्या करें? क्योंकि इज्जत का सवाल है लेकिन यह दूल्हा उसे बार-बार बेइज्जत किए जा रहा है.

Bride Groom Viral Video देख यूजर्स का फूटा गुस्सा

इस ब्राइड ग्रुम वायरल वीडियो को shiwani_kanaujiya नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से 4 दिन पहले शेयर किया गया था. वीडियो पर 13000 से ज्यादा लाइक से साथ-साथ कई कमेंट भी कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद अधिकतर यूजर का कहना है कि, दूल्हे को दो थप्पड़ मारने चाहिए थे. वही, एक यूजर का कहना है कि इस लड़की की जिंदगी बर्बाद कर दी . वहीं, दूसरा लिखता है कितनी अकड़ दिखा रहा है आखिर इस लड़के में है क्या? तीसरा लिखता है कि, ‘ ऐसे आदमी को धक्के देखकर निकाल देना चाहिए था और शादी तोड़ देनी चाहिए थी.’

Exit mobile version