Home Viral खबर Bride Groom Viral Video: डॉक्टर ने शादी में जमकर किया बवाल, कभी...

Bride Groom Viral Video: डॉक्टर ने शादी में जमकर किया बवाल, कभी बीवी को मरीज तो साली को नर्स बता, ससुर के साथ किया ये काम

Bride Groom Viral Video: सोशल मीडिया पर एक डॉक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है. वो अपनी शादी में ही डॉक्टरी झाड़ना शुरु कर देता है. जिसके बाद उसके घरवाले ही परेशान हो जाते हैं.

Bride Groom Viral Video
Bride Groom Viral Video: Picture Credit: dharmenderkaushalkaushal इंस्टाग्राम

Bride Groom Viral Video: पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लोग अलग ही रखते हैं, लेकिन क्या हो जब यह दोनों मिक्स हो जाए. सोशल मीडिया पर एक डॉक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें अपनी शादी के दिन वह अपने ससुराल वालों के साथ ऐसा बिहेवियर करता है जैसे कि वह अस्पताल में आया हो. उसे अपनी बीवी साली और ससुर सब में मरीज या फिर नर्स नजर आ रहा होता है. जिसकी वजह से उसकी नई नवेली बीवी काफी दुखी और परेशान हो जाती है.

डॉक्टर से शादी करके फंसी लड़की

आपको बता दे ,इंटरनेट पर वीडियो काफी देखा जा रहा है, इसमें डॉक्टर की लाइफ को दिखाया गया है कि, डॉक्टर अगर पूरी तरीके से अपनी नौकरी में खो जाए तो क्या होगा? दरअसल वह अपनी बीवी को भी मरीज समझ रहा है तो वहीं, उसने ससुर को भी पेशेंट समझ रहा है.

Watch Video

इसके साथ-साथ साली को तो नर्स समझने लग जाता है. वह अपने घर वालों को एक अस्पताल की तरह ट्रीट कर रहा है. जिसकी वजह से वह सारे के सारे दुखी हैं. डॉक्टर की हरकत से उसकी मां का भी परेशान हो चुकी है. वह बार-बार आकर याद दिला रही है बेटा यह हॉस्पिटल नहीं बल्कि तेरी शादी हो रही है. यह तेरे रिश्ते वाले हैं इसे देखने के बाद यूजर्स काफी हंस रहे हैं.वीडियो का अंत काफी मजेदार है क्योंकि, इसमें लड़की की हालत खराब हो जाती है और वह सोचती है कि क्यों मैंने किसी डॉक्टर से शादी कर ली है.

Bride Groom Viral Video देख यूजर्स ले रहे मजे

इस वीडियो को dharmenderkaushalkaushal नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. अगर आपको लग रहा है ये वीडियो रियल तो बता दें, रियल नहीं है बल्कि इसे यूजर्स के मनोरंजन के लिए बनाया गया है, क्योंकि ये एक रील है. इस वीडियो को पर कई सारे लाइक, शेयर और कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर लिखता है, शादी के बाद सभी मेंटल हो जाते हैं, डॉक्टर भी हो गया है. दूसरा लिखता है, ये दूल्हा पागल है. तीसरा लिखता है, डॉक्टर नहीं घनचक्कर है.

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version