Home Viral खबर Bride Groom Viral Video: वरमाला पर दूल्हे के भाई ने लिए दुल्हन...

Bride Groom Viral Video: वरमाला पर दूल्हे के भाई ने लिए दुल्हन से मजे, नई भाभी ने मेहमानों के सामने कर दी धुनाई

Bride Groom Viral Video: सोशल मीडिया पर देवर और भाभी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें शादी के दौरान दुल्हन अपने देवर की बुरी तरीके से पिटाई कर रही है. घटना का वीडियो काफी फनी है इसे देखकर आपको हंसी आ जाएगी.

0
Bride Groom Viral Video
Picture Credit: 135 pintu Bride Groom Viral Video

Bride Groom Viral Video: जब भी शादी होती है तो दूल्हा- दुल्हन के साथ उनके भाई- बहनों में भी अच्छा खासा एक्साइटमेंट देखने को मिलता है। यही वजह है कि इस दिन को
स्पेशल बनाने के लिए वो काफी कुछ खास और नया करते हैं। लेकिन कभी-कभी इस खास दिन में कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती है जो की जिंदगी भर यादगार पल के तौर पर जुड़ जाती हैं।
आज का Bride Groom Viral Video भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है। इसमें दुल्हन अपने देवर की पिटाई करते हुए दिख रही है वह भी मजाक में नहीं बल्कि सीरियस होकर.

दुल्हन ने की देवर की पिटाई

इस Viral Video को 135 pintu इस नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो कब और कहां का है इसकी कोई भी अधिकारी जानकारी उपलब्ध नहीं है ।लेकिन इसे इंस्टाग्राम पर काफी देखा जा रहा है।

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है वरमाला के दौरान दूल्हे का भाई अपने भाई को लगातार पीछे खींच रहा होता है। जिसकी वजह से दुल्हन वरमाला नहीं डाल पा रही होती है। एक दो बार तो वह इस चीज को इग्नोर करती है लेकिन ये बढ़ जाता है तो वह देवर की जोरदार पिटाई कर देती है ,वह भी सबके सामने ।आसपास मौजूद लोग देखकर हंसने लग जाते हैं।

Bride Groom Viral Video: देख यूजर्स ले रहे मौज

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर हालही में अपलोड किया गया था। इस पर कई सारे लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं। इसे देखने के बाद यूजर्स काफी हंस रहे हैं और प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पहला लिखता है,दुल्हन सोच रही होगी शादी तो बाद में होगी पहले तुझे सीधा कर देता हूं ।दूसरा लिखता है मना किया था ना करवा ली बेइज्जती। तीसरा लिखना है, पूरा देवर समाज डरा हुआ है।

Exit mobile version