Home Viral खबर Bride Groom Viral Video: मोहब्बत! दुल्हन को देखते ही दूल्हे को चढ़ा...

Bride Groom Viral Video: मोहब्बत! दुल्हन को देखते ही दूल्हे को चढ़ा जोश, देखें कैसे गोद में उठाकर नदी- नाले को क्रोस करता आया नजर?

Bride Groom Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दूल्हे का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह अपनी दुल्हन को गोद में उठाकर नदी किनारे दौड़ रहा है. इस ब्राइड ग्रुम वीडियो को देख यूजर्स लड़के की तारीफ कर रहे हैं.

Bride Groom Viral Video
Picture Credit: _____varsha_45 इंस्टाग्राम Bride Groom Viral Video

Bride Groom Viral Video: दूल्हा और दुल्हन के Social Media पर आए दिन वायरल वीडियो सामने आते हैं. लेकिन यकीन मानिए ये सबसे अलग है. क्योंकि इसमें एक लड़का अपनी नई-नवेली दुल्हन को नदी-नालों और खेतों में गोद में उठाता हुआ नजर आ रहा है. इस दौरान दूल्हे के पैर भी डगमगा रहे है, लेकिन वह हिम्मत दिखाते हुए दुल्हन को गोद में उठाए हुए है. इस ब्राइड ग्रुम वायरल वीडियो को जिसने भी देखा उसे हंसी आ गई.

दूल्हन को गोद में उठाकर पानी के रास्तों को पार करता दूल्हा आया नजर

ये Bride Groom Viral Video कब और कहां का है? इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसे Instagram Reel पर खूब देखा जा रहा है.

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, दूल्हा और दुल्हन अपने परिजनों के साथ नजर आ रहे हैं. जिन रास्तों पर वह चल रहे हैं, वो टूटे-फूटे नजर आ रहे हैं. आस-पास काफी नदी-तालाब और नाले जैसी चीजें दिख रही हैं. इस दौरान दूल्हा अपनी नई बहू को गोद में उठाए हुए है और डगमगाते हुए इन रास्तों से गुजर रहा है. इस वीडियो को देख यूजर्स को लग रहा है कि, शायद वह अब गिर जाएगा, लेकिन ऐसा होता नहीं है. लड़का हिम्मत दिखाते हुए रास्ता पार करा लेता है.

Bride Groom Viral Video देख क्या बोल रहे यूजर्स?

लड़के की हिम्मत से भरा ये ब्राइड ग्रुम वायरल वीडियो _____varsha_45 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से 23 फरवरी को अपलोड किया गया था. इस पर अभी तक 23000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं, कई सारे यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. दूल्हे को देख अधिकतर यूजर्स का कहना है कमाल है, हमें तो लग रहा था कि, शायद ये गिर जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इस बीच एक यूजर लिखता है कि, चार दिन की चांदनी है. इसे देखने के बाद यूजर्स को काफी हंसी आ रही है.

Exit mobile version