Home Viral खबर Bride Groom Viral Video: मेहमानों के सामने दुल्हन को ऐसा डांस करते...

Bride Groom Viral Video: मेहमानों के सामने दुल्हन को ऐसा डांस करते देख दूल्हे का ख़ौला खून, यूजर बोला ‘शादी मज़ाक बन गई ‘

Bride Groom Viral Video: मेहमानों के सामने बेबाक होकर डांस करती दुल्हन को देख दूल्हे को गुस्सा आ जाता है. अब ये वीडियो वायरल हो रहा है.

0
Bride Groom Viral Video
Bride Groom Viral Video

Bride Groom Viral Video: शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में वेडिंग से जुड़े हुए कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं. ये वीडियो कभी हंसा देते हैं तो कभी हैरान कर देते हैं. आज का हम आपके लिए एक ऐसा ही दूल्हा और दुल्हन का वायरल वीडियो (Bride Groom Viral Video) लेकर आए हैं. इस वीडियो में एक दुल्हन बेबाक होकर शादी के स्टेज पर रिश्तेदारों और मेहमानों के साथ डांस कर रही है. दुल्हन डांस करने में इतना खो जाती है कि, ये देखना ही भूल जाती है कि, उसके दूल्हे को गुस्सा आ रहा है.

मेहमानों के सामने बेबाक होकर नाचती दुल्हन को देख आया दूल्हे को गुस्सा

दूल्हा और दुल्हन के इस वीडियो को ‘छपरा जिला’ नाम के एक्स अकाउंट पर 3 दिसंबर को अपलोड किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, दुल्हन (Bride) बॉलीवुड के गाने ‘तारों सा चमकता गहना हो’ पर डांस कर रही है.

Watch Video

दुल्हन के साथ स्टेज पर एक अन्य लड़का भी नजर आ रहा है. इस दौरान दुल्हन सबकुछ भूलकर जबरदस्त डांस कर रही है. मेहमानों के सामने दुल्हन का इतना खुलकर डांस करना दूल्हे को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है. गुस्सा दूल्हे के एक्सप्रेशन में साफ देखा जा सकता है. वीडियो के अंत में कुछ लोग आकर दूल्हन की तरफ इशारा करते हैं, जिन्हें देखकर वह रुक जाती है. ये घटना कब और कहां की है इसकी, कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Bride Groom Viral Video पर क्या बोल रहे यूजर्स?

दुल्हन के इस डांस वीडियो (Bride Dance Video) को देख यूजर्स की तरफ से काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर लिखता है कि, ‘ हद हो गई शादी मज़ाक बन रह गई ‘वहीं, दूसरा यूजर इसे रील वाली दुल्हन बता रहा है. इसके साथ ही एक यूजर हैरानी जताते हुए कह रहा है कि, “जयमाला जैसे पवित्र वैवाहिक रिवाजों में इस घटिया मिलावट को समाज कब तक बर्दाश्त करेगा?”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version