Home Viral खबर Bulandshahr Video: ठंड से मरते बंदर के लिए मसीहा बनी पुलिस, वीडियो...

Bulandshahr Video: ठंड से मरते बंदर के लिए मसीहा बनी पुलिस, वीडियो देख दिल से करेंगे सलाम

Bulandshahr Viral Video: सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस का दिल जीतने वाला वायरल वीडियो सामने आया है. बुलंदशहर में ठंड के कारण मर रहे बंदर की जान कुछ पुलिसवालों ने बचाई है. बुलंदशहर वायरल वीडियो लोगों के दिल को छू रहा है.

Bulandshahr Viral Video
Picture Credit: Bulandshahr Viral Video भारत समाचार | Bharat Samachar x

Bulandshahr Video: जनवरी के महीने में ठंड अपने पूरे चर्म पर है. सर्दी से ना सिर्फ इंसान बल्कि जानवर भी परेशान हैं. ऐसे में दिल को छू लेना वाला मामला सामने आया है. पुलिस वालों में ठंड से मर रहे बंदर की जान बचाई है. ये इंसानियत से भरा वीडियो UP Police का है. बुलंदशहर में सर्दी की वजह से बंदर का शरीर अकड़ गया था. इसे बचाने के लिए पुलिसवालों आग जालई और बंदर को ठीक किया. अब यही बुलंदशहर वीडियो दिल को सुकून दे रहा है.

पुलिसवालों ने बचाई बंदरों की जान

हाड़ कंपा देने वाली इस ठंड से जानवरों की हालत भी खराब होने लगी है. इस स्थिति को समझते हुए पुलिसवालों ने बेजुबान बंदर की जान बचाई है.

Watch Video

इस घटना के Viral Video को भारत समाचार | Bharat Samachar नाम के x हैंडल से अपलोड किया गया है. इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा गया है. “बुलंदशहर में सर्दी में अकड़ गया बंदर, पुलिस ने अलाव जलाकर बचाई बंदर की जान दारोगा, दीवान का बंदर की खिदमत करते वीडियो वायरल, छतारी क्षेत्र का बताया जा रहा है।” वीडियो में देखा जा सकता है कि, पुलिस वाले ठंड से दम तोड़ रहे बंदर को हाथ में उठाएं हुए हैं और आग जलाकर उसे तपा रहे हैं. ये Bulandshahr Viral Video काफी देखा जा रहा है.

Bulandshahr Video में दिखी इंसानियत

बंदर को बचाने वाले इन पुलिसवालों ने लोगों का दिल जीत लिया है. अगर यूपी पुलिसकर्मी ये नहीं करते तो इस मासूम बंदर की जान जा सकती थी. लेकिन वक्त रहते पुलिस कर्मियों बेजुबान की जान बचा ली. इंसानिय को दिखाते इस बुलंदरशहर वीडियो को 12 जनवरी को X पर अपलोड किया गया है. इस पर कुछ ही देर में 500 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.

Exit mobile version