Home Viral खबर Chapra Viral Video: ‘भाग यहां से’! धोखेबाज ब्यॉयफ्रेंड की बाहों में लिपटकर...

Chapra Viral Video: ‘भाग यहां से’! धोखेबाज ब्यॉयफ्रेंड की बाहों में लिपटकर प्यार की भीख मांगती रही लड़की, शादी करने जा रहे प्रेमी का सरेआम ऐसे बजाया बैंड

Chapra Viral Video: सोशल मीडिया पर एक प्रेमिका का वायरल वीडियो एक्स पर छाया हुआ है। इसमें वह धोखेबाज प्रेमी के तिलक में पहुंच गई और जमकर ड्रामा किया। इस दौरान वह अपने ब्यॉयफ्रेंड को भी पकड़े हुए नजर आ रही है। अब ये छपरा वायरल वीडियो खूब देखा जा रहा है।

Chapra Viral Video
Picture Credit: TRUE STORY x Chapra Viral Video

Chapra Viral Video: प्यार में धोखा मिलना वैसे तो एक सामान्य बात मानी जाती है। इस स्थिति में कुछ लोग खामोश होकर अलग हो जाते हैं तो वहीं, कुछ लोग बदला लेने की ठान लेते हैं। बिहार के छपरा जिले से एक ऐसा ही Viral Video काफी छाया हुआ है। यहां पर एक प्रेमिका अपने ब्यॉयफ्रेंड के तिलक में पहुंच गई और प्यार और धोखे की दुहाई देते हुए उसे बाहों में जकड़ लिया। इस दौरान रिश्तेदार लड़की को भगाते हुए दिख रहे हैं। ये छपरा वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है।

ब्यॉयफ्रेंड के तिलक में प्रेमिका का ने मचाया तांडव

ये Chapra Viral Video एक्स पर TRUE STORY नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Post

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, बिहार के छपरा लड़के का तिलक समारोह चल रहा था, तभी उसकी प्रेमिका वहां पहुंच गई और उसने सीधे उसका कोट पकड़ लिया। इस दौरान वह धोखेबाज प्रेमी पर लिपटे हुए भी नजर आयी है।NBT में छपी खबर के अनुसार, ये घटना गड़खा थाना क्षेत्र की है। ये मामला 19 फरवरी का बताया जा रहा है। घटना के वीडियो में लड़की कह रही है कि, इन दोनों की शादी होने वाली थी। कुछ लोग लड़की को धक्का देते हुए दिख रहे हैं और काफी चिल्लाते हुए बोल रहे हैं भाग यहां से। लड़की के इस हाई प्रोफाइल ड्रामे के बीच प्रेमी खामोश ही दिख रहा है। रिश्तेदारों के बीच जिस तरह लड़की ने पहुंचकर लड़के से अपने रिश्तों का खुलासा किया है, उससे लड़कों वालों की किरकिरी मानी जा रही है। खबरों की मानें तो धोखेबाज प्रेमी की क्लास लगा रही लड़की को बाद में उसके घर भेज दिया गया है। अब ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Chapra Viral Video देख यूजर्स ने की इंसाफ की मांग

इस छपरा वायरल वीडियो की सत्यता की हम पुष्टि नहीं करते हैं। येवीडियो 23 फरवरी को एक्स पर अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 3600 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘प्रेमिका को इंसाफ मिलना चाहिए’। दूसरा लिखता है कि, ‘सही किया लड़की ने प्यार किसी और से शादी किसी और से ये तो दो लड़कियों की जिंदगी का सवाल है।’ तीसरा लिखता है कि, ‘बेचारी ने शादी से पहले ही अपने कपड़े उतार दिया होगी बस उसी बात का सजा मिला है।’

Exit mobile version