Home Viral खबर Chhattisgarh Viral Video: बाप-बेटे को चीरता रहा भालू और वीडियो बनाते रहे...

Chhattisgarh Viral Video: बाप-बेटे को चीरता रहा भालू और वीडियो बनाते रहे लोग! यूजर बोला -‘कोई मर्द नहीं था क्या वहां?

Chhattisgarh Viral Video: सोशल मीडिया पर एक भालू के हमले का वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है। इसमें वह आदमी पर हमला कर रहा है। इतना ही नहीं वन विभाग टीम के सामने ही उसने मार दिया। ये छत्तीसगढ़ वायरल वीडियो काफी चौंका रहा है।

0
Chhattisgarh Viral Video
Picture Credit: Chhattisgarh Viral Video MANOJ SHARMA LUCKNOW UP X

Chhattisgarh Viral Video: दूर से बेहद खूबसूरत दिखने वाला भालू कितना खतरनाक हो सकता है? ये आपको इस छत्तीसगढ़ वायरल वीडियो में देखाने को मिलने वाला है। इसमें वह एक आदमी पर हमला कर रहा है। इस दौरान कुछ लोग वीडियो बना रहे हैं तो, कुछ उसे भगाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन भालू के इस कहर से वो खुद को नहीं बचा पाते हैं। इसके साथ ही खबर आती है कि, इस आदमखोर भालू ने एक पिता और बेटे को मौत की नींद सुला दिया। अब यही Virral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घूम रहा है।

भालू के हमले का खौफनाक वीडियो कैमरे में कैद

भालू के हमले की Chhattisgarh Viral Video को एक्स पर MANOJ SHARMA LUCKNOW UP नाम के हैंडल के साथ अपलोड किया गया है।

Watch Post

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है लिख है कि, भालू ने बाप-बेटे पर अटैक किया और उन दोनों की जान चली गई । ये घटना छत्तीसगढ़ के कांकेर की बताई जा रही है। यहां पर जंगल में एक भालू ने बाप-बेटे पर हमला करके दोनों की जान ले ली।इतना ही नहीं मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम जब शव उठाने पहुंची तो उसके ऊपर भी हमला कर दिया। इस दौरान दो लोग घायल भी हो गए हैं। इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि, भालू आदमी को दांतो से चीरने की कोशिश कर रहा है। इस दौरान कुछ लोग वीडियो बना रहे हैं तो वहीं, कुछ लोग इसे भगाने की कोशिश कर रहे लेकिन भालू आदमी को नहीं छोड़ता है। ये खौफनाक हादसा कैमरे में कैद हो गया।

Chhattisgarh Viral Video देख क्या बोल रहे यूजर्स?

इस छत्तीसगढ़ वायरल वीडियो को एक्स पर आज ही यानी की 20 जनवरी को अपलोड किया गया है। इस पर अभी तक 8800 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि, “कोई मर्द नहीं था क्या वहां? दूसरा लिखता है कि, “वन विभाग की लापरवाही स्पष्ट दिख रही ट्रेंकुलाइजर गन इत्यादि कुछ नहीं और इमरजेंसी में शूट करने का प्रावधान भी होता है।सरकारी व्यवस्था की वजह से दो जाने गई।”

Exit mobile version