Home Viral खबर Chhattisgarh Viral Video: ‘मेरे हस्बैंड को मार के…’ नशे में धुत्त स्कूटी...

Chhattisgarh Viral Video: ‘मेरे हस्बैंड को मार के…’ नशे में धुत्त स्कूटी सवार लड़की ने पुलिसवाले संग की तू तू मैं मैं, बीच रोड किया बवाल

Chhattisgarh Viral Video: छत्तीसगढ़ वायरल वीडियो में एक महिला खुलेआम पुलिस वाले पर जोर-जोर से चिल्ला रही होती है और अपने हस्बैंड को लेकर कुछ ऐसा कहती है जो आपको हैरान कर सकता है। आइए देखते हैं वीडियो।

Chhattisgarh Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Chhattisgarh Viral Video

Chhattisgarh Viral Video: शराब पीकर गाड़ी चलाना कानूनन अपराध है और इसे लेकर दंडनीय प्रावधान है। यह सिर्फ एक संदेश नहीं बल्कि सच्चाई है क्योंकि ऐसे लोग सड़क चल रहे हैं यात्रियों के लिए खतरे से खाली होते हैं। अगर शराब पीकर गाड़ी चला रहे हैं किसी शख्स को रोका जाए और वह पुलिस से भिड़ जाए तो इसे आप क्या कहेंगे। सोशल मीडिया पर एक Video Viral हो रहा है जो छत्तीसगढ़ का बताया जा रहा है। Chhattisgarh Viral Video में एक महिला शराब के नशे में पुलिस के साथ बहस करती हुई नजर आई और वह कहती है, “मेरे हस्बैंड को मार के उड़ा देंगे।”

पुलिस के साथ महिला ने छत्तीसगढ़ वायरल वीडियो में बीच सड़क किया हंगामा

पुलिस वाले पर जोर-जोर से चिल्लाकर महिला Chhattisgarh Viral Video में यह कहती हुई नजर आती है कि “मेरे हस्बैंड को मार के उड़ा देंगे। हां मेरे हस्बैंड को मार के एकदम गाड़ देंगे और उसके बाद मैं FIR करने आऊंगी उसके बाद आप लोग आकर रिपोर्ट करेंगे।” वह नशे में धुत होकट बात करती हुई नजर आती है और पुलिस वाले उसे वहां से जाने के लिए कहते हैं। महिला को इस दौरान नशे में बताया जा रहा है जो पुलिस के साथ जमकर तू तू मैं मैं कर रही है। वहीं स्कूटी चला रही महिला के पीछे एक शख्स भी मौजूद है।

बेखौफ महिला ने Chhattisgarh Viral Video में कानून को किया दरकिनार

@CGVOICE00777 x से शेयर छत्तीसगढ़ वायरल वीडियो के साथ लिखा गया है कि “शराब के नशे में पुलिस से बहस करती युवती का वीडियो कोरबा शहर का बताया जा रहा है। शराब के नशे में झूमता छत्तीसगढ़।” वायरल वीडियो में महिला को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं है कि वह रात में किसी पुलिस वाले से बहस कर रही है और इसका अंजाम उसे भुगतना पड़ सकता है। Chhattisgarh Viral Video को अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर किया जा रहा है जहां वह भी सड़क पर पुलिस वाले पर चिल्ला रही होती है और उसे कानून का जरा भी खौफ नहीं होता होता है। वायरल वीडियो को लेकर लोग भी अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दे रहे हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version