Thursday, April 24, 2025
HomeViral खबरCoimbatore Video: पीरियड्स की वजह से स्कूल में लड़की को होना पड़ा...

Coimbatore Video: पीरियड्स की वजह से स्कूल में लड़की को होना पड़ा जलील! प्रिंसपल ने किया कुछ ऐसा जिसे देख भड़के लोग

Date:

Related stories

Coimbatore Video: पीरियड्स में महिलाओं को हर महीने असहनीय दर्द और न जाने क्या-क्या देखना पड़ता है लेकिन समाज में आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जो इसे हीन दृष्टि से देखते हैं। देश के कई हिस्से में आज भी Periods में महिलाओं को काफी जलील किया जाता है और उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। कोयंबटूर का यह मामला निश्चित तौर पर आपको हैरान कर देगा जहां आठवीं क्लास में पढ़ने वाली एक लड़की के साथ पीरियड्स में कुछ ऐसा किया गया जो जानकर आपको यकीन नहीं होगा। शिक्षा के मंदिर में जहां पीरियड्स को लेकर लोगों को तमाम जानकारियां दी जाती है वही कोयंबटूर वीडियो में लड़की के साथ इस तरह का व्यवहार लोगों को हजम नहीं आ रहा है।

Coimbatore Video में स्कूल प्रशासन ने लड़की को क्लासरूम में नहीं जाने की दी इजाजत

कोयंबटूर वीडियो किनाथुकाडावु के एक प्राइवेट स्कूल का बताया जा रहा है। वह प्राइवेट स्कूल जहां हजारों रुपए देकर पेरेंट्स अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजते हैं लेकिन यहां स्कूल प्रशासन ने आठवीं क्लास की छात्रा को क्लासरूम में प्रवेश नहीं करने दिया। वजह कुछ और नहीं बल्कि Periods था। लड़की के पीरियड्स होने की वजह से उसे क्लासरूम में नहीं बल्कि दरवाजे पर बैठकर एग्जाम देना पड़ा। Coimbatore Video निश्चित तौर पर उन लोगों और सवाल खड़े कर रही है जो इस तरह की मानसिकता रखते हैं।

प्रिंसिपल के कहने पर लड़की को बाहर बैठ कर देना पड़ा एग्जाम

Coimbatore Video को x चैनल पर शेयर किया गया है और इसमें पूरी कहानी भी बताई गई है। दरअसल इस वीडियो को लड़की की मां रिकॉर्ड कर रही है और वह पूछती है कि वह बाहर क्या कर रही है। ऐसे में लड़की जवाब देती है कि वह साइंस एग्जाम दे रही है। इतना ही नहीं वह यह भी कहती है कि कोई और नहीं बल्कि स्कूल में मौजूद प्रिंसिपल ने ही उसे दरवाजे पर बैठकर एग्जाम देने के लिए कहा है। यह वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है और अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर कर लोग इस पर अपनी अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories