Home Viral खबर Delhi Metro Viral Video: वीडियो बनाते रह गए यात्री और मेट्रो में...

Delhi Metro Viral Video: वीडियो बनाते रह गए यात्री और मेट्रो में हो गया कांड, देखें कैसे दो आदमियों में हुई भयंकर मारपीट?

Delhi Metro Viral Video: सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो में मारपीट कर रहे, आदमियों का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस दौरान यात्री इनकी वीडियो बना रहे हैं और कोई नहीं छुड़ा रहा है।

0
Delhi Metro Viral Video
Picture Credit: Ghar Ke Kalesh x Delhi Metro Viral Video

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो एक बार फिर से जंग का मैदान बन गई है। इस बार यहां पर दो आदमियों में भयंकर मारपीट हुई है। वीडियो को देख यूजर्स हंस रहे हैं और टाइम पास की अच्छी जगह बता रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि, दो आदमियों में भयंकर लड़ाई चल रही है। ये दोनों एक-दूसरे पर जमकर थप्पड़ बरसा रहे हैं और हाथापाई कर रहे हैं। आस-पास काफी भीड़ देखा जा सकती है। आपको बता दें, यहां पर अकसर लड़ाई-झगड़े और मारपीट होती रहती है। यही वजह है कि, दिल्ली मेट्रो वायरल वीडियो पर लोग काफी मजे लेते हैं।

दिल्ली मेट्रो में हुई भयंकर मारपीट

इस लड़ाई के Viral Video को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, दो लोग एक-दूसरे के प्रति गुस्सा जता रहे हैं।

Watch Post

इसके बाद देखते ही देखते मारपीट पर उतर आते हैं। दोनों के बीच इतनी मारपीट क्यों चल रही है? इसका कोई कारण तो मौजूद नहीं है। लेकिन ये दोनों एक -दूसरे को जिस तरह से पीट रहे हैं, उसे देखकर तो यही लग रहा है, शायद कोई बड़ा ही कारण रहा होगा। जब ये दोनों आदमी एक-दूसरे पर थप्पड़ बरसा रहे थे तो , तभी कुछ लोग वीडियो बना रहे थे। किसी ने भी इस लड़ाई को शांत कराने की कोशिश नहीं की है। ये मारपीट का Delhi Metro Viral Video कब और कौन से मेट्रो स्टेशन का है। इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Delhi Metro Viral Video देख यूजर्स ले रहे चटकारे

इस लड़ाई के वीडियो को जैसे ही लोगों ने देखा मजे लेने लगे। दिल्ली वायरल वीडियो को एक्स पर 29 जनवरी यानी की कल अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 1 लाख 25 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘दिल्ली मेट्रो फाइट कल्ब एक बार आए तो बार-बार आओगे’। दूसरा लिखता है कि, दिल्ली मेट्रो कभी निराश नहीं करती’। तीसरा लिखता है कि, ‘वक्त बदल रहा है लेकिन लोग नहीं’।

Exit mobile version