Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो आए दिन खबरों में बनी रहती है. इसकी वजह है यहां पर कभी लड़ाई तो कभी कपल के द्वारा की गई गंदी हरकत. जिसको लेकर यूजर दिल्ली मेट्रो को काफी ट्रोल भी करते हैं. लेकिन इस बार Delhi Metro किसी दूसरी वजह से खबरों में है. दरअसल, कुछ महिलाएं दिल्ली मेट्रो में बैठकर भजन-कीर्तन कर रही थी. जिसके बाद CISF जवान आ गया और उसने उनकी जमकर फटकार लगा दी. घटना के बाद महिलाएं सॉरी- सॉरी बोलने लगी. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स में बहस छिड़ गई है. कुछ लोग बोल रहे हैं कि .सीआईएसएफ जवान को वह गंदा कपल नहीं दिखता है जो की अश्लील हरकत करते हैं.
दिल्ली मेट्रो में भजन गा रही महिलाओं की पड़ी डांट
इस Delhi Metro Viral Video को आज तक ने अपने एक्स हैंडल पर डाला है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, “दिल्ली: खचाखच भरी मेट्रो में भजन करने लगीं महिलाएं…CISF ने लगाई फटकार तो कान पकड़ मांगी माफी।”वीडियो में देखा जा सकता है महिलाएं मेट्रो में भजन कीर्तन कर रही है.
Watch Video
महिलाओं के सामने एक सीआईएसएफ जवान है जो कि, उन्हें यह सब करने से मना कर रहा है. इसके साथ ही डांट भी रहा है. उसके बाद महिलाएं सॉरी- सॉरी है और अपनी गलती मान लेती है. यह बात यहां तो खत्म हो जाती है लेकिन, सोशल मीडिया पर एक बड़ा मुद्दा खड़ा कर देती है.
Delhi Metro Viral Video पर यूजर्स ने उठाए सवाल
दिल्ली मेट्रो वायरल वीडियो को देख यूसर्स ने सवाल खड़े करना शुरू कर दिए हैं. एक यूजर लिखता है, “क्या हमारे CISF जवान जो लड़कियां इतनी गंदी मेट्रो में डांस करती हैं उन्हें क्यों नहीं रुकती कम से कम यह लोग तो भजन तो कर रही थी.” दूसरा लिखता है.” ये बिमारी सभी जगह है, इन भजन प्रेमियों में भी सेम वही कीटाणु हैं जो उन नमाजियों में जो कहीं भी नमाज पढ़ने बैठ जाते हैं, तुम्हारी नमाज, तुम्हारा भजन कीर्तन तुम्हारा व्यक्तिगत विषय है, सहनागरिकों को परेशान करने का आपको कोई अधिकार नहीं। पूजा,नमाज घर में करो या फिर मंदिर/मस्जिद में।” तीसरा लिखता है,”मैं सोच रहा था कि हिंदू सिर्फ कोलकाता में खतरे में जा रहा है, लेकिन ये दिल्ली मेट्रो पर खतरे में है कोई इनकी बात सुनने वाला भी नहीं है.”