Home Viral खबर Delhi Metro Viral Video: ‘क्या कर रहे हो…’ मेट्रो में फिर हुआ...

Delhi Metro Viral Video: ‘क्या कर रहे हो…’ मेट्रो में फिर हुआ कपल के साथ क्लेश, लिपटा लिपटी देख बिफरी आंटी ने खूब लगाई लताड़

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जिसमें एक कपल को क्लोज देख आंटी भड़क गई और जमकर फटकार लगाने लगी। आइए देखते हैं क्या है इसमें।

0
Delhi Metro Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x @gharkekalesh

Delhi Metro Viral Video: अरे यह दिल्ली मेट्रो है भाई यहां कुछ भी हो सकता है। बीते लंबे समय से दिल्ली मेट्रो वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में होते हैं। हालांकि जब बात कपल की आती है तो लोगों के भौहें खड़े हो जाते हैं। इस बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ क्योंकि यहां कपल आपस में रोमांस फरमाते हुए नजर आए लेकिन यह चीज वहां बैठी आंटी को पसंद नहीं आई और वह इस पर सवाल खड़ी करती दिखीं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक बार फिर कपल रोमांस करते दिखे लेकिन इस बार आंटी उन पर भारी पड़ गई। आइए देखते हैं।

Delhi Metro Viral Video में क्या हुआ जो है मजेदार

@gharkekalesh X चैनल से शेयर किए गए इस वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि मेट्रो में गेट के पास एक कपल खड़े होते हैं और इस दौरान आंटी कहती है कि “क्या कर रहे हो छोटे-छोटे बच्चे वहां नहीं बैठे हैं।” इस पर लड़का कहता है तो क्या मैं कुछ गलत काम कर रहा हूं। इस पर आंटी कहती है “क्या कर रहे हो यहां पर गले लगा रहे हो कभी ऐसे कर रहे।” 7 सेकंड की इस क्लिप को देखने के बाद इतना तो तय है कि दिल्ली मेट्रो Viral Video में यह हंगामा यही नहीं थमा और आगे भी जारी रहा। इसका अंजाम क्या हुआ इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Delhi Metro Viral Video को देख यूजर्स ले रहे मजे

दिल्ली मेट्रो वायरल वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कहा वेलकम टू दिल्ली मेट्रो दीदी तो फेमस हो गई। एक यूजर ने कहा यदि वह शादीशुदा है तो कोई बात नहीं। एक यूजर ने कहा कि ये लोग अपनी चीज प्राइवेट क्यों नहीं रखते है एक ने लिखा, “आंटी इन्हें सही से धोए इनको अच्छे से।”

Delhi Metro Viral Video को अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं है।

Exit mobile version