Home Viral खबर Deoria Viral Video: मदद के लिए चीखती रही महिला और डंडों से...

Deoria Viral Video: मदद के लिए चीखती रही महिला और डंडों से जानवरों की तरह पीटते रहे सास-ससुर और देवर , योगी पुलिस ने जालिमों पर ऐसे लिया एक्शन

Deoria Viral Video: देवरिया से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां पर सास-ससुर और देवर महिला को बुरी तरह से डंडों से पीट रहे हैं। इस देवरिया वायरल वीडियो पर अब यूपी पुलिस ने एक्शन ले लिया है।

Deoria Viral Video
Picture Credit: Deoria Times x Deoria Viral Video

Deoria Viral Video: उत्तर प्रदेश का देवरिया एक बार फिर से खबरों में आ गया है। दरअसल, यहां पर एक सास-ससुर और देवर ने बुरी तरह से घर की बहू को पीटा है। इस दौरान महिला मदद के लिए चीखती और चिल्लाती रही लेकिन वहां पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाना बचाने से ज्यादा जरुरी समझा। जब ये देवरिया वायरल वीडियो योगी की पुलिस के पास पहुंचा तो प्रशासन ने तुरंत एक्शन ले लिया।

घर की बहू पर कहर बनकर टूटे सास-ससुर और देवर

इस दिल दहला देने वाली घटना के Deoria Viral Video को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Deoria Times नाम के हैंडल से अपलोड किया है।

Watch Post

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “महिला को बेरहमी से पीटते हुए वीडियो हुआ वायरल।तरकुलवा थाना क्षेत्र के ग्राम बरई पट्टी, देवरिया का हैं पुरा मामला।महिला ने थाने पर दिया तहरीर।”

वीडियो में देखा जा सकता है कि, दो आदमी एक औरत ने अन्य महिला को पकड़ा हुआ है और उसे तीनों डंडों से मिलकर पीट रहे हैं। महिला के साथ जानवरों की तरह बर्बरता की जा रही है। दिन दहाड़े इतनी बुरी तरह से पीटते इन सास-ससुर और देवर को किसी ने भी नहीं रोका है। इस दौरान पीड़िता खुद को बचाने की कोशिश कर रही है। लेकिन तीन लोगों के सामने वह बेबस हो चुकी है। घर की बहू को ये तीनों इतनी बेरहमी से क्यों पीट रहे हैं? इसका कारण तो सामने नहीं आ सका है। लेकिन ये वीडियो किसी को भी विचलित कर सकती है।

Deoria Viral Video पर यूपी पुलिस ने लिया एक्शन

मारपीट के इस देवरिया वायरल वीडियो पर पुलिस ने एक्शन ले लिया है। इसकी जानकारी प्रशासन की तरफ से एक्स पर देते हुए लिखा गया है कि, “थाना तरकुलवा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरई पट्टी में एक पीड़िता को उसके देवर, सास व ससुर द्वारा मारने पीटने के सम्बन्ध में थाना तरकुलवा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर, गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित किया गया। नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।” ये वीडियो एक्स पर 28 फरवरी की रात को अपलोड किया गया था। इस पर कुछ ही घंटों में 91000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

Exit mobile version